साइकिल मिस्त्री का चाची से था अवैध संबंध, चाचा ने मरवाया
सुलतानगंज : थाना क्षेत्र के शाहाबाद निवासी दिव्यांग साइकिल मिस्त्री शंकर दास (24) की हत्या की गुत्थी पुलिस ने 48 घंटे में सुलझा ली है. प्रशिक्षु एएसपी सह थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने शुक्रवार को थाना में पत्रकारों को बताया कि मृतक के चाचा पंकज दास, शंकर दास, दीपक दास, शैलेंद्र दास व कन्हैया दास ने […]
सुलतानगंज : थाना क्षेत्र के शाहाबाद निवासी दिव्यांग साइकिल मिस्त्री शंकर दास (24) की हत्या की गुत्थी पुलिस ने 48 घंटे में सुलझा ली है. प्रशिक्षु एएसपी सह थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने शुक्रवार को थाना में पत्रकारों को बताया कि मृतक के चाचा पंकज दास, शंकर दास, दीपक दास, शैलेंद्र दास व कन्हैया दास ने हत्याकांड को अंजाम दिया. इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी ने अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया है. मौके पर पुलिस निरीक्षक संजय कुमार सिंह भी थे.
क्या है मामला : मृतक के चाचा पंकज दास की पत्नी से शंकर दास का अवैध संबंध था. इससे गुस्साये पंकज दास ने भतीजा शंकर दास की हत्या की योजना बनायी. बीते मंगलवार की देर रात शंकर को लड़की का लोभ देकर देर रात बुलाया गया.
भतीजा शंकर की हत्या के लिए अपराधी शंकर को दी 20 हजार की सुपारी : पंकज दास ने अपने भतीजे शंकर दास की हत्या के लिए अपराधी शंकर दास को 20 हजार रुपये की सुपारी दी थी. हत्यारों ने दिव्यांग रिक्शा मिस्त्री शंकर दास के गले पर चाकू से प्हमला किया, फिर पत्थर से सिर पर प्रहार कर उसे मार डाला. मृतक की ट्राइसाइकिल भी घटनास्थल से दक्षिण कुआं से बरामद कर ली गयी है.
बालेश्वर को थाना से छोड़ा : मृतक की मां के शक पर पकड़े गये बालेश्वर दास उर्फ बुल्ला को पुलिस ने पीआर बांड पर थाना से छोड़ दिया. बालेश्वर की 23 अप्रैल को शादी भी होनी है.