शिक्षक हत्याकांड : सातवें दिन भी मवि कमलाकुंड का नहीं खुला ताला
गोपालपुर : बाबू टोला कमलाकुंड मध्य विद्यालय के शिक्षक शंभु मंडल की हत्या के सातवें दिन भी इस विद्यालय का ताला नहीं खुला. स्कूल के खौफजदा शिक्षकों ने बीआरसी गोपालपुर में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. हालांकि प्रशासन ने गुरुवार से स्कूल में चार चौकीदार तैनात किये हैं. एक सप्ताह पहले इस स्कूल में घुसकर बेखौफ […]
गोपालपुर : बाबू टोला कमलाकुंड मध्य विद्यालय के शिक्षक शंभु मंडल की हत्या के सातवें दिन भी इस विद्यालय का ताला नहीं खुला. स्कूल के खौफजदा शिक्षकों ने बीआरसी गोपालपुर में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. हालांकि प्रशासन ने गुरुवार से स्कूल में चार चौकीदार तैनात किये हैं. एक सप्ताह पहले इस स्कूल में घुसकर बेखौफ अपराधियों ने शिक्षक शंभू मंडल को गोली मार दी थी. इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल में उनकी मौत हो गयी थी.
गुरुवार को एसडीओ ने शिक्षकों को दिया था सुरक्षा का भरोसा
एसडीओ डाॅ आदित्य प्रकाश ने गुरुवार को शिक्षक संघ के पदाधिकारियों व बाबू टोला कमलाकुंड के शिक्षकों के साथ बैठक कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिया. उनके आश्वासन पर प्रखंड के अन्य स्कूल तो शुक्रवार से खुल गये, लेकिन बाबूटोला कमलाकुंड में अभी भी ताला लटका हुआ है. यहां के शिक्षक अब इस स्कूल में जाने से डरते हैं. उन्होंने एसडीओ से किसी अन्य स्कूल में प्रतिनियोजित करने की मांग की है.
शिक्षकों ने की घटना की निंदा, मुआवजे की मांग
बिहपुर. स्वराज आश्रम प्रांगण में शुक्रवार को प्राथमिक शिक्षक संघ (गोपगुट) की अंचल शाखा की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. मवि बाबू टोला कमलाकुंड में घुसकर शिक्षक शंभु मंडल की हत्या की घटना की निंदा की गयी. दो मिनट का मौन रखकर शिक्षकों ने दिवंगत शिक्षक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. भागलपुर संघ की भागलपुर जिला इकाई के सचिव श्यामनंदन सिंह व संयुक्त सचिव अनिल कुमार दीपक ने दिवंगत शिक्षक के आश्रितों के लिए सरकार से मुआवजा देने और एक आश्रित को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने की मांग की. स्कूलों में शिक्षकों को सुरक्षा की गारंटी देने की भी मांग की.
जिला उपाध्यक्ष संजय शरण, अंचल शाखा के कोषाध्यक्ष त्रिपुरारि चौधरी आदि ने भी संबोधित किया. बताया गया कि संघ का प्रखंड सम्मेलन 25अप्रैल को होगा. संघीय चुनाव पर भी चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार शर्मा व संचालन अंचल सचिव संजय कुमार झा ने किया.