दुखद: नवगछिया में रैक प्वाइंट से गोदाम जाने के दौरान हुआ हादसा, ट्रैक्टर से कुचल मजदूर की मौत
नवगछिया : नवगछिया रेल थाना अंतर्गत रेलवे रैक प्वाइंट पर शुक्रवार की सुबह करीब 7:30 बजे सीमेंट लदे ट्रैक्टर से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गयी. मृतक नवगछिया के नया टोला वार्ड नंबर 23 का निवासी प्रकाश पासवान (28) था. प्रकाश पासवान अपने पिता लड्डू पासवान के साथ रेलवे रैक प्वांइट पर मजदूरी करता […]
नवगछिया : नवगछिया रेल थाना अंतर्गत रेलवे रैक प्वाइंट पर शुक्रवार की सुबह करीब 7:30 बजे सीमेंट लदे ट्रैक्टर से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गयी. मृतक नवगछिया के नया टोला वार्ड नंबर 23 का निवासी प्रकाश पासवान (28) था.
प्रकाश पासवान अपने पिता लड्डू पासवान के साथ रेलवे रैक प्वांइट पर मजदूरी करता था. रैक से वह ट्रैक्टर पर सीमेंट लोड करने के बाद वह ट्रैक्टर पर ही बैठ गया था. ट्रैक्टर बाजार समिति के गोदाम में सीमेंट अनलोड करने जा रहा था. इसी दौरान प्रकाश ट्रैक्टर से नीचे गिर गया और ट्रैक्टर के चक्के से कुचला गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक भागने का प्रयास करने लगा, तो अन्य मजदूरों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया और रेल थाना पुलिस के हवाले कर दिया. चालक सुनील कुमार ठाकुर रंगरा का रहने वाला है.
हादसे के बाद मजदूरों ने किया हंगामा : मजदूर की मौत के बाद रैक प्वांइट पर अन्य मजदूरों ने हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पाकर नवगछिया रेल थाना के थानाध्यक्ष भोला महतो और अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी पहुंचे. उन्होंने समझा कर मजदूरों को शांत किया.
मुआवजे की घोषणा : मजदूर संघ ने मृतक के परिजनों को 60 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. वहीं मजदूर संघ की मांग पर सीमेंट एजेंसी के मालिक विनोद किशोरपुरिया ने मृतक के परिजनों को दो लाख रुपए देन का आश्वासन दिया. उन्होंने मौके पर ही मृतक की पत्नी को 40 हजार रुपये नकद भुगतान किये. टीएन यादव ने भी अपनी ओर से चार हजार रुपये दिये. ट्रैक्टर चालक संघ की ओर से पीड़ित परिवार को 80 हजार की राशि मदद के रूप में दी जायेगी.
मृतक के घर मचा कोहराम : मृतक प्रकाश पासवान की मौत से उसके घर कोहराम मचा है. उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी बदहवास है. तीनों बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है. प्रकाश काफी गरीब था. पिता-पुत्र मिलकर एक रैक प्वाइंट पर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. प्रकाश की तीन छोटी-छोटी पुत्री हैं. नया टोला में माहौल गमगीन हो गया है. लोगों ने कहा कि प्रकाश की मौत से उसके परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है.