मई के पहले सप्ताह में स्मार्ट सिटी बोर्ड की बैठक
भागलपुर: भागलपुर स्मार्ट सिटी कंपनी लिमिटेड के बोर्ड की दूसरी बैठक मई के पहले सप्ताह में होने की संभावना है. बैठक से पहले विभिन्न योजना के पीएमसी(प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सेल) का गठन हो जायेगा. जिसके आधार पर बोर्ड संबंधित योजना में पीएमसी को प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने की हरी झंडी देगी. कंपनी ने पीएमसी के […]
भागलपुर: भागलपुर स्मार्ट सिटी कंपनी लिमिटेड के बोर्ड की दूसरी बैठक मई के पहले सप्ताह में होने की संभावना है. बैठक से पहले विभिन्न योजना के पीएमसी(प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सेल) का गठन हो जायेगा. जिसके आधार पर बोर्ड संबंधित योजना में पीएमसी को प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने की हरी झंडी देगी. कंपनी ने पीएमसी के गठन को लेकर रिक्वेस्टर फॉर प्रपोजल (आरएमपी) भेज दिया है. यह आरएमपी बोर्ड के चयनित एजेंसियों को भेज दिया गया है. इस आरएमपी पर संबंधित एजेंसियां अपना-अपना प्रस्ताव पेश करेगी. जिस पर योजना वाइज पीएमसी का गठन होगा. इस तरह अप्रैल तक पीएमसी गठन हो जायेगा.
टाउन हॉल, सुभाष स्टेडियम क्रिकेट ग्राउंड व हवाई अड्डा योजना पर लगेगी मुहर: स्मार्ट सिटी कंपनी बोर्ड की दूसरी बैठक अहम हाेगी. इसमें टाउन हॉल, सुभाष स्टेडियम क्रिकेट ग्राउंड, हवाई अड्डा जैसी अहम योजना पर मुहर लगेगी. उक्त योजनाओं पर प्रशासनिक स्तर पर काम चल रहा है. संबंधित विभागों से तैयार हो रहे प्रस्ताव पर बोर्ड खर्च की अनुमति देगी.
जिससे योजना पर आगे का काम संभव हो सकेगा.
भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता ने टाउन हॉल को किया दौरा: भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता रामाज्ञा कुमार ने टाउन हॉल का निरीक्षण किया. टाउन हॉल में बीच का बीम जर्जर हो गया है. प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने शुक्रवार की बैठक में निर्देश दिया कि टाउन हॉल का ग्रीन रूम आधुनिक बनेगा. वहां पर सेंसर आधारित सामान लगेंगे. परिसर में फव्वारा व बच्चों का छोटा फन पार्क होगा. साउंड सिस्टम भी बदलेंगे. कार्यपालक अभियंता को जल्द डीपीआर बनाने के लिए कहा है.