अलीगंज में बम विस्फाेट, मजदूर गंभीर
भागलपुर: बबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज काली मंदिर के पास मजदूर की कुदाल लगने से कचरे के नीचे छिपा कर रखा गया बम फट गया. बम फटने से वहां काम कर रहा मजदूर सिद्धू दास गंभीर रूप से घायल हो गया. हबीबपुर निवासी सिद्धू को रामदास ने पेड़ काटने के लिए बुलाया था. वह जमीन […]
भागलपुर: बबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज काली मंदिर के पास मजदूर की कुदाल लगने से कचरे के नीचे छिपा कर रखा गया बम फट गया. बम फटने से वहां काम कर रहा मजदूर सिद्धू दास गंभीर रूप से घायल हो गया. हबीबपुर निवासी सिद्धू को रामदास ने पेड़ काटने के लिए बुलाया था. वह जमीन गंगटी के पेरू साव की है और उस जमीन पर रामदास ने पेड़ खरीदा था. उसी पेड़ काे काटने से पहले उसके नीचे पड़े कचरे को सिद्धू हटा रहा था तभी विस्फोट हो गया.
खुद गया डॉक्टर के पास : बम फटने की सूचना मिलने पर बबरगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस के वहां पहुंचने से पहले ही सिद्धू किसी निजी क्लिनिक में इलाज के लिए चला गया था. उसके चेहरे और हाथ पर गहरे जख्म हैं.
निजी क्लिनिक से उसे मायागंज भेजा गया. पुलिस का कहना है कि जिस समय सिद्धू पेड़ के नीचे से कचरा साफ कर रहा था उस समय रामदास मिठाई लाने अलीगंज बाजार गया हुआ था. सिद्धू बोल पाने की स्थिति में नहीं है इसलिए पुलिस शुक्रवार देर शाम तक उसका बयान दर्ज नहीं कर सकी थी.