भागलपुर: चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो, शांति के साथ चुनाव संपन्न हो, इसे लेकर जिला पुलिस प्रशासन ने 34 अपराधियों की सूची तैयार कर ली है. सभी को सीसीए(3) एक्ट के तहत जिलाबदर किया जायेगा.
राणा मियां, कपिल यादव, मीनू मियां, हारुण मियां, अनुआ मियां, एयाज मियां सहित 34 अपराधी की सूची तैयार हो चुकी है. यह जानकारी एसएसपी राजेश कुमार ने दी. अपराधियों के नाम इस प्रकार हैं.