मवि बाबू टोला कमलाकुंड का आठवें दिन भी नहीं खुला ताला

स्कूल जाने की बात पर रोने लगते हैं प्रधानाध्यापक गोपालपुर : शिक्षक शंभु मंडल की हत्या के आठवें दिन भी मध्य विद्यालय बाबू टोला कमलाकुंड का ताला नहीं खुला. भयभीत शिक्षकों ने बीआरसी गोपालपुर में अपनी उपस्थिति बनायी. बीइओ रीता कुमारी मिश्रा ने बताया कि स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सिंह वहां जाने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2017 5:55 AM

स्कूल जाने की बात पर रोने लगते हैं प्रधानाध्यापक

गोपालपुर : शिक्षक शंभु मंडल की हत्या के आठवें दिन भी मध्य विद्यालय बाबू टोला कमलाकुंड का ताला नहीं खुला. भयभीत शिक्षकों ने बीआरसी गोपालपुर में अपनी उपस्थिति बनायी. बीइओ रीता कुमारी मिश्रा ने बताया कि स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सिंह वहां जाने की बात कहने पर रोने लगते हैंं. बीइओ ने बताया कि मवि में ही प्राथमिक विद्यालय भी चलता है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों के प्रतिनियोजन का अधिकार जिला शिक्षा पदाधिकारी है. उन्हें सारी बातों की जानकारी दे दी गयी है. उनके निर्देश पर ही काम किया जायेगा.
स्कूल खुलवाने और शिक्षकों के समायोजन को लेकर हुई बैठक बेनतीजा :
स्कूल खुलवाने और शिक्षकों का दूसरे स्कूलों में समायोजन को लेकर प्रखंड कार्यालय में शनिवार को प्रखंडस्तरीय शिक्षा समिति की बैठक हुई, लेकिन इसमें कोई नतीजा नहीं निकला. कई विद्याल़़यों में छात्रों की संख्या काफी कम और शिक्षकों की संख्या अधिक तथा कई विद्यालयों में एक ही विषय के कई शिक्षक हैं. ऐसे विद्यालयों से शिक्षकों को दूसरे विद्यालय में प्रतिनियिजित किया जाना था. लेकिन सहमति के अभाव में कोई फैसला नहीं हो सका. बैठक में बीडीओ डाॅ रत्ना मुखर्जी, बीइओ रीता कुमारी मिश्रा,,प्रमुख रूबी देवी, उपप्रमुख दयानंद यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version