फसल लूटने गये अपराधियों ने किसानों को पीट कर किया जख्मी
भागलपुर/बिहपुर : बिहपुर के झंडापुर ओपी के अंतर्गत सोरकाहा बहियार में फसल लूट की कोशिश में दो बच्चों सहित पांच किसानों को पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. दिनेश सिंह और देवो सिंह का खेत बटाई पर करने वाले किसानों की अपराधियों ने जमकर पिटाई कर दी. अपराधियों ने पांच बोरी अनाज […]
भागलपुर/बिहपुर : बिहपुर के झंडापुर ओपी के अंतर्गत सोरकाहा बहियार में फसल लूट की कोशिश में दो बच्चों सहित पांच किसानों को पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. दिनेश सिंह और देवो सिंह का खेत बटाई पर करने वाले किसानों की अपराधियों ने जमकर पिटाई कर दी. अपराधियों ने पांच बोरी अनाज भी लूट लिया. इलाज के लिए मायागंज लाये गये घायलों ने बताया कि खेत में लगी गेहूं की फसल की कटनी करने के बाद गेहूं को बाेरी में रखा गया था.
शाम होने की वजह से वे लोग बहियार में ही रुक गये. रात में वे लोग साेये हुए थे, तभी कई अज्ञात लोगों ने उनपर हमला कर दिया. उनपर डंडे से हमला किया और कई राउंड हवाई फायरिंग भी की. इस घटना की सूचना झंडापुर ओपी को दी गयी. मायागंज लाये गये घायलों में 45 वर्षीय मो अयूब, 55 वर्षीय मो जुनैद, 65 वर्षीय मो इसलाम, 10 साल का आदिल और 13 साल का मो साहिल शामिल है.
दोनों बच्चों को गंभीर चोटें आयी है. घायलों का कहना है कि वे जिस खेत को बटाई पर बुनते हैं उस खेत को लेकर ही उनपर हमला किया गया. कुछ दबंग लोग नहीं चाहते कि वे उस खेत में खेती करें.