दिन भर तपता रहा शहर पारा 40 डिग्री सेल्सियस पर

भागलपुर : गरमी अपने सितम पर लेवल पर पहुुंच चुकी है. दो दिन के अंदर दिन का तापमान करीब 10 डिग्री सेल्सियस उछल चुका है. हालांकि रात का तापमान अभी सामान्य के स्तर पर है. 40 डिग्री सेल्सियस के तापमान के रहने से भागलपुर के शहरी दिन भर तेज धूप की तपिश में झुलसते रहे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2017 5:56 AM

भागलपुर : गरमी अपने सितम पर लेवल पर पहुुंच चुकी है. दो दिन के अंदर दिन का तापमान करीब 10 डिग्री सेल्सियस उछल चुका है. हालांकि रात का तापमान अभी सामान्य के स्तर पर है. 40 डिग्री सेल्सियस के तापमान के रहने से भागलपुर के शहरी दिन भर तेज धूप की तपिश में झुलसते रहे. घर के कूलर-पंखे भी शनिवार की गरमी के आगे पानी भरते नजर आये. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार अब अधिकतम तापमान अगले पांच दिनों तक 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही ठहरा रहेगा.

धीरे-धीरे रात के तापमान में भी उछाल आयेगा. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि दिन में 11 बजे से तीन बजे तक घर से बाहर न निकले. अगर निकले भी तो मुंह-बदन को पूरी तरह से ढंक कर और छाता लेकर निकलें. भारतीय मौसम विभाग के भागलपुर कार्यालय के अनुसार शहर का अधिकतम तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस रहा. गरमी बढ़ने से बीते 24 घंटे में आर्दता में 10 प्रतिशत की गिरावट रही,
जबकि हवाओं ने शनिवार को न केवल दिशा बदला बल्कि स्पीड भी कल की तुलना में आधी रही. शनिवार को आर्दता 81 प्रतिशत पर आ गया और दिन भर 4.3 किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से दक्षिणी हवा बही. गरमी बढ़ने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. दोपहर में सड़कें सूनी रहने लगी हैं.

Next Article

Exit mobile version