लगता रहा जाम, नो इंट्री का समय बदला

विक्रमशिला सेतु. आज से सुबह आठ से शाम छह बजे तक भारी वाहनों का परिचालन नहीं नो इंट्री का समय बढ़ने देर तक तक होगा काम, समय से बनेगी सड़क भागलपुर : विक्रमशिला सेतु की सड़क का निर्माण कार्य प्रगति पर है. शनिवार को भी सेतु पर सड़क निर्माण का कार्य हुआ. इस दौरान वन-वे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2017 5:57 AM

विक्रमशिला सेतु. आज से सुबह आठ से शाम छह बजे तक भारी वाहनों का परिचालन नहीं

नो इंट्री का समय बढ़ने देर तक तक होगा काम, समय से बनेगी सड़क
भागलपुर : विक्रमशिला सेतु की सड़क का निर्माण कार्य प्रगति पर है. शनिवार को भी सेतु पर सड़क निर्माण का कार्य हुआ. इस दौरान वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था थी. इसके चलते पूरे दिन जाम लगा रहा. सेतु पर ट्रैफिक का लोड और सड़क बनाने में हो रही दिक्कतों को देख पुलिस प्रशासन ने नो इंट्री के समय को बढ़ाने की अनुमति दे दी है. रविवार से सेतु पर नो इंट्री का समय सुबह आठ से शाम छह बजे तक होगा. इस दौरान भारी वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक रहेगा.
पूर्व में भारी वाहनों के लिए नो इंट्री का समय सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक के लिए था. नो इंट्री के समय में बदलाव से कार्य एजेंसी को ज्यादा देर तक काम कराने का मौका मिलेगा. इससे सड़क जल्द बनने का आसार है. कार्य एजेंसी ने बताया कि पहले से ही नो इंट्री के समय को बढ़ा कर सुबह आठ से शाम छह बजे तक की मांग की गयी थी. पुलिस प्रशासन को आदेश निर्गत करने के लिए आवेदन जमा किया गया था. नो इंट्री के समय में बदलाव और इसका पालन शनिवार से करने की पुष्टि स्थानीय पुलिस ने भी की है.
पहले नो इंट्री का समय सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक था
टूटा पेवर मशीन का पिनीयन, दो घंटे देरी से शुरू हुआ काम
दूसरे दिन शनिवार को सेतु की सड़क का निर्माण शुरू होने में लगभग दो घंटे की देरी हुई. सुबह सात बजे नो इंट्री शुरू होने के बाद लगभग नौ बजे से काम शुरू हो सका. काम शुरू होते ही पेवर मशीन पाया संख्या-3 के एक्सपेंशन ज्वाइंट के लोहे से जा टकरायी. इससे पेवर मशीन का पिनीयन टूट गया और काम बंद हो गया. पेवर मशीन पथ निर्माण विभाग की है. पुल निर्माण निगम के इंजीनियर व कार्य एजेंसी की सूचना पर पथ निर्माण विभाग से दूसरी पेवर मशीन सेतु पर मंगायी गयी,
इसके बाद सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो सका. इस दौरान खराब पड़े पेवर मशीन के पिनीयन को ठीक करने का प्रयास किया गया. दोपहर तीन बजे तक 300 मीटर में सड़क का निर्माण पूरा हो पाया.
सेतु होकर गुजरने की सोच रहे हैं, तो घर से दो घंटे पहले निकले : भागलपुर में गंगा नदी पर बना विक्रमशिला सेतु पर इन दिनों सेतु की मरम्मत की योजना के तहत सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. पूरे दिन नो इंट्री लगा है. कार्य स्थल पर ट्रैफिक वन-वे किया गया है. इसके चलते गाड़ियां का दबाव ज्यादा है, जिससे जाम लगा रहता है. ऐसे में अगर आप सेतु से होकर गुजरने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो आपको दो घंटे पहले घर से निकलना होगा.
नो इंट्री, फिर भी चल रहे लोडेड ट्रक : सेतु पर सड़क निर्माण को लेकर नो इंट्री लगा है. बावजूद लोडेड ट्रकों का परिचालन जारी है. इससे सड़क का निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है. लोडेड ट्रकों के परिचालन के चलते निर्माण स्थल पर ज्यादा दबाव पड़ रहा है. कार्य एजेंसी के अनुसार मिक्स मेटेरियल बिछाने के दौरान फैल जाता है और रोलिंग मशीन को दोबारा चलाना पड़ता है.
पहले सेतु की एक ओर से बनेगी सड़क, िफर दूसरी ओर
पुल निर्माण निगम ने सेतु की सड़क बनाने के लिए अपने फैसले को बदल दिया है. अब पहले सड़क के एक ओर का काम पूरा कर दूसरी ओर काम शुरू करेगी. बरारी साइड से बायीं ओर से काम शुरू हुआ है. इस ओर से लगातार नवगछिया तक काम पूरा किया जायेगा. इसके बाद ही नवगछिया रूट से दूसरी ओर सड़क बनाने का काम शुरू होगा.

Next Article

Exit mobile version