7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रणक्षेत्र बना सिकंदरपुर बद्दो लाल लेेन

मारपीट. चैती दुर्गापूजा के खर्च को लेकर आपस में भिड़े युवक भागलपुर : मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर पानी टंकी से कुछ दूरी पर दिनेश्वरनाथ धाम मंदिर में चंदे के हिसाब को लेकर रविवार को मंदिर के पीछे बद्दो लाल लेन और सिकंदरपुर गुड़हट्टा चौक के युवकों में बकझक शुरू हो गयी. इसमें एक पक्ष […]

मारपीट. चैती दुर्गापूजा के खर्च को लेकर आपस में भिड़े युवक

भागलपुर : मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर पानी टंकी से कुछ दूरी पर दिनेश्वरनाथ धाम मंदिर में चंदे के हिसाब को लेकर रविवार को मंदिर के पीछे बद्दो लाल लेन और सिकंदरपुर गुड़हट्टा चौक के युवकों में बकझक शुरू हो गयी. इसमें एक पक्ष के युवकोें ने बद्दो लाल लेेन के आधा दर्जन युवकों को मारकर जख्मी कर दिया. मले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से थाना में आवेदन दिया गया है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जख्मी युवकों को थाना बुलाया. वहीं दूसरे पक्ष के युवक भी थाना पहुंचे और मामले की जानकारी दी. पहली बार चैती दुर्गा मां की प्रतिमा बैठाने और प्रतिमा के शनिवार को जिच्छो पोखर में विसर्जन के बाद पूजा को लेकर जमा किये गये चंदे का हिसाब-किताब हो रहा था. बद्दो लाल लेन के युवकों का आरोप है कि वे लोग रजिस्टर लेकर हिसाब देने के लिए आये थे. इसी दौरान दूसरे पक्ष के युवकों ने उनको मारा और आंख में मिर्ची पाउडर भी डाल दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही मोजाहिदपुर थाना पुलिस बद्दो लाल लेन के पास घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. मामले को लेकर लेन के आदित्य कुमार ने दया शंकर प्रसाद, राकेश साह उर्फ राका, राकेश मोदी, कार्तिक यादव, उत्तम यादव उर्फ चमरू यादव, मिथुन मंडल, सूरज साह सहित 25 अज्ञात के खिलाफ आवेदन दिया है. आवेदन में आदित्य ने कहा है कि ये लोग बद्दो लाल लेन के टुनटुन यादव, कुंदन यादव, मुकेश मंडल, अमित यादव, चंदन कुमार सिन्हा, निखिल कुमार सिन्हा को गाली-गलौज करने लगे.
जब उन लोगों ने इसका विरोध किया तो आरोपितों ने मारपीट की और जख्मी कर भाग गये. वहीं मंदिर में पूजा पाठ करनेवाले और खुद को दिनेश्वर धाम मंदिर का पुजारी कहनेवाले चंदन सिन्हा का आरोप है कि दयाशंकर और राका ने उस पर पिस्तौल तान दिया और जान लेने की नीयत से फायर करना चाहा, लेकिन फायर नहीं हुआ. उसने बताया कि शनिवार को जीछो पोखर में मूर्ति विजर्सन के दौरान भी मारपीट हुई थी. थाना में कार्तिक यादव के साथ राकेश साह उर्फ राका और राजेश हरि ने बताया कि बिना वजह के युवकों ने हमारे साथ मारपीट की और जख्मी कर दिया.
रोड़ेबाजी में आधा दर्जन से अधिक युवक घायल, किसी का सिर फूटा, तो किसी के पैर में आयी चोट
सिकंदरपुर बद्दो लाल लेन दिनेश्वर धाम लेन के पुजारी का आरोप, गोली मार कर जान लेने की कोशिश
सिकंदरपुर पुलिस पहुंची घटनास्थल पर, दोनों गुट ने एक दूसरे के खिलाफ थाना में दिया आवेदन
पुलिस जुटी मामले की तह तक
जाने में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें