बिहार : भागलपुर में धर्मस्थल के पास आपत्तिजनक सामान रखने को ले हंगामा, हाई अलर्ट पर पुलिस

एक बार फिर भागलपुर के अमन पसंद लोगों की जीत हुई. दो माह पूर्व भी शहर में अशांति फैलाने की कोशिश को नाकाम कर दिया गया था. इस बार भी भागलपुर के अवाम ने एक बार फिर गंगा-जमुनी संस्कृति की मिशाल पेश की. असामाजिक तत्व क्षेत्र में तनाव का माहौल बनाने की साजिश रच रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2017 4:37 AM

एक बार फिर भागलपुर के अमन पसंद लोगों की जीत हुई. दो माह पूर्व भी शहर में अशांति फैलाने की कोशिश को नाकाम कर दिया गया था. इस बार भी भागलपुर के अवाम ने एक बार फिर गंगा-जमुनी संस्कृति की मिशाल पेश की. असामाजिक तत्व क्षेत्र में तनाव का माहौल बनाने की साजिश रच रहे थे, जिसे शहर के बुद्धिजीवियों, पुलिस-प्रशासन सहित स्थानीय लोगों ने नाकाम कर दिया. इधर, शहर में शांति बनाये रखने के लिए दंडाधिकारी व पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी है.

भागलपुर :
बिहारके भागलपुर में मोजाहिदपुर थाना अंतर्गत हुसैनाबाद के जगदंबा चौक स्थित एक धर्मस्थल के पास रविवार को कुछ असामाजिक तत्वों ने बोतल में कुछ आपत्तिजनक सामान और पत्र रख दिया. इसको लेकर दो पक्षों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया. एक पक्ष के लोगों ने टायर जला कर सड़क जाम कर दिया और नारेबाजी करने लगे. वहीं दूसरे पक्ष के लोगों का कहना था कि किसी असामाजिक तत्व ने सद्भाव का माहौल बिगाड़ने के लिए घटना को अंजाम दिया है.

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सदर एसडीओ और अन्य पुलिस अधिकारियों ने लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया. मामले को लेकर कोई अफवाह नहीं फैले, इसके लिये प्रशासन ने जिले में इंटरनेट सेवा को बंद करवा दिया. फिलहाल मौके पर दंडाधिकारी और पुलिस की तैनाती कर दी गयी है.

धर्मस्थल के पास आपत्तिजनक सामान रखे जाने की सूचना फैलते ही एक पक्ष के लोग मौके पर जमा होने लगे और सुबह लगभग साढ़े छह बजे ही लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान लोगों ने सड़क पर बांस-बल्ली लगा कर और टायर जला कर सड़क जाम कर दिया. प्रशासनिक पदाधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे. घटना की सूचना मिलते ही हबीबपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

उसके बाद सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर, एसडीओ रोशन कुशवाहा, डीएसपी विधि व्यवस्था राजेश सिंह प्रभाकर, माेजाहिदपुर इंस्पेक्टर, इशाकचक इंस्पेक्टर सहित बड़ी संख्या में पुलिस जवान घटनास्थल पर पहुंच गये. सदर एसडीओ ने हंगामा कर रहे लोगों को आश्वासन दिया कि सोमवार को बूचड़खाना संचालकों, नगर निगम के पदाधिकारियों और दोनों पक्षों के साथ बैठक की जायेगी. मामले को मिल-बैठ कर सुलझा लिया जायेगा.

साथ ही उन्होंने कहा कि यह काम किसी असामाजिक तत्व का है और उसे चिह्नित कर उसे गिरफ्तार किया जायेगा. इसके बाद लोगों ने जाम हटाया. फिलहाल वहां स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है. मौके पर दंडाधिकारी और पुलिस की तैनाती कर दी गयी है. मामले को लेकर शहर या जिले में किसी तरह की कोई अफवाह नहीं फैले, इसको लेकर प्रशासन इंटरनेट सेवा विशेषकर सोशल मीडिया को बंद करा दिया गया है. इधर देर शाम एसडीओ की अध्यक्षता में हुई शांति समिति की बैठक में दोनों पक्षों के लोगों ने मामले के शांतिपूर्ण समाधान की बात कही.

– कोई अफवाह न फैले, इसको लेकर प्रशासन ने बंद करायी इंटरनेट सेवा
– प्रशासन की सूझबूझ से टला मामला
– बाल्टीकारखाना जगदंबा चौक के पास हुई घटना
– लोगों ने टायर जला किया सड़क जाम
– एसडीओ, सिटी डीसएसपी, डीएसपी विधि-व्यवस्था सहित तीन थाने की पुलिस पहुंची घटना स्थल पर
– एसडीओ ने दोनों पक्षों को सोमवार को बुलाया, कहा- मिल बैठ कर सुलझा ली जायेगी समस्या

घटना को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. समय रहते आपसी सद्भाव से मामले को सुलझा लिया गया है. अगले आदेश तक मौके पर दंडाधिकारी और पुलिस की तैनाती कर दी गयी है. मामले को लेकर कोई अफवाह नहीं फैले और शांति की स्थिति कायम रहे, इसके लिए सोशल साइटों को बंद कर दिया गया है. (आदेश तितरमारे, डीएम)

सुबह सूचना मिली कि धर्मस्थल के पास कुछ आपत्तिजनक सामान मिले हैं. इस कारण लोगों में आक्रोश था. हमलोग आये और लोगों से बात की. आश्वासन दिया कि जनप्रतिनिधियों और निगम के साथ मिल-बैठ कर समस्या का समाधान किया जायेगा. (रोशन कुशवाहा, एसडीओ, भागलपुर)

Next Article

Exit mobile version