profilePicture

मां ने पहचाना पुत्र को, पुत्र कर रहा इनकार

अपहरण मामले में चार पर मामला दर्जप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2017 5:41 AM

अपहरण मामले में चार पर मामला दर्ज

पीरपैंती : प्रखंड के शादीपुर हरिसपुर के मनोज राम व गीता देवी का तीसरा पुत्र रामानंद कुमार 29 सितंबर 2011 से घर से गायब था. वह घर से मिट्टी का तेल लेने निकला था, इसके बाद उसका कोई पता नहीं चला. पुत्र के शोक में पिता अर्द्धविक्षिप्त हो गया है. इस संबंध में पीड़ित परिवार ने कोर्ट नालिसवाद में गांव के ही मंगल राम, रणधीर राम, वीणा देवी व सौरभ कुमार पर दायर किया था. पीरपैंती थाना कांड संख्या 28/12 दिनांक 16 फरवरी 12 को कांड अंकित कर जांच प्रक्रिया चल रही है.
दो दिनों पूर्व कांड के आरोपितों को उक्त गुमशुदा के योगी के वेश में बाबूपुर (बाराहाट) में आने की भनक मिली. सूचना पाकर उसकी मां तथा आरोपितों ने योगी की पहचान रामानंद के रूप में की. इसकी जानकारी स्थानीय सरपंच वरुण गोस्वामी को मिलने पर उन्होंने पीरपैंती थाना प्रभारी परशुराम सिंह से संपर्क कर योगी को परिवार से मिलाने का अनुरोध किया. थानाध्यक्ष ने बाबूपुर पहुंच योगी वेशधारी को पीरपैंती थाना लाया. वहां वह जटू यादव का पुत्र जो 14 वर्ष पूर्व योगी बने थे,
के साथ रह रहा था. पीरपैंती थाने में रामानंद की मां और बड़ा भाई गणेश कुमार सिन्हा योगी की पहचान कर घर चलने का आग्रह कर रहे हैं, लेकिन योगी अपने को परिवार से अलग बता रहा है. पुलिस द्वारा समाचार लिखे जाने तक योगी से पूछताछ कर वास्तविकता जानने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि योगी थाने में ही डफली और सारंगी पर भजन गाने में लीन है.

Next Article

Exit mobile version