होमियोपैथ चिकित्सा की बतायी विशेषता
भागलपुर : उप महापाैर डॉ प्रीति शेखर ने कहा कि किसी भी चिकित्सा पद्धति में प्रयुक्त होने वाले दवाओं के मूल तत्व को निकाल दिये जाने पर वह चिकित्सा पद्धति ही खत्म हो जाती है. उन्होंने होमियोपैथ की विशेपता बतायी. उप महापाैर होमियाेपैथिक डॉक्टर्स एसोसिएशन द्वारा खाटू श्याम मंदिर में आयोजित डॉ फ्रैडरिक सैमुएल हैनीमैन […]
भागलपुर : उप महापाैर डॉ प्रीति शेखर ने कहा कि किसी भी चिकित्सा पद्धति में प्रयुक्त होने वाले दवाओं के मूल तत्व को निकाल दिये जाने पर वह चिकित्सा पद्धति ही खत्म हो जाती है. उन्होंने होमियोपैथ की विशेपता बतायी. उप महापाैर होमियाेपैथिक डॉक्टर्स एसोसिएशन द्वारा खाटू श्याम मंदिर में आयोजित डॉ फ्रैडरिक सैमुएल हैनीमैन जयंती समारोह को बताैर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थी. उन्होंने होमियोपैथिक दवाओं में प्रयुक्त होने वाले अल्कोहल के प्रयोग पर कानून लगाने को अनुचित बताया. अध्यक्षता होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ विनय कुमार गुप्ता ने की.
कार्यक्रम के आरंभ में डॉ हैनीमैन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दीप प्रज्ज्वलित हुआ. मौके पर होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ आरपी यादव, डॉ एसके पंजीकार, डॉ संजय कुमार झा, डॉ एएन गोस्वामी, डॉ रविंद्र यादव, डॉ केपी यादव, डॉ गोपाल कृष्ण गोखले, डॉ महेश प्रसाद गुप्ता, डॉ मकसूद मन्नान, डॉ रिषी रंजन, डॉ विवेकानंद गुप्ता, डॉ इशा, डॉ अलका सिंह, डॉ मीना कुमारी, डॉ जौन, डॉ ललन कुमार, डॉ रेहान, डॉ राकेश कुमार आदि मौजूद रहे. इधर एचएमएआइ द्वारा बड़ी खंजरपुर में डॉ हैनीमैन जयंती मनाया गया. मौके पर डॉ मनोरंजन, सचिव डॉ समरेंद्र नाथ भौमिक, डॉ फारूक आजम, डॉ विक्रम बिहारी, डॉ विनोद शर्मा, डॉ महेंद्र प्रसाद, डॉ सतीश चंद्र, डॉ संजीव रंजन, डॉ आत्माराम आदि मौजूद रहे.