पहल. समाज के बुद्धिजीवियों ने नगर निगम कार्यालय में आयोजित बैठक में रखी अपनी बात
Advertisement
सबसे बड़ी बात है अमन, इसे बिगड़ने न दें
पहल. समाज के बुद्धिजीवियों ने नगर निगम कार्यालय में आयोजित बैठक में रखी अपनी बात सबने अमन-चैन की बात की, बूचड़खाने पर अपने-अपने विचार रखे भागलपुर : नगर निगम के प्रशाल में आयोजित बैठक में पार्षद प्रतिनिधि महबूब आलम ने कहा कि नगर आयुक्त ने प्रारूप तैयार किया है, उसका कार्यान्वयन हो. शांति व्यवस्था के […]
सबने अमन-चैन की बात की, बूचड़खाने पर अपने-अपने विचार रखे
भागलपुर : नगर निगम के प्रशाल में आयोजित बैठक में पार्षद प्रतिनिधि महबूब आलम ने कहा कि नगर आयुक्त ने प्रारूप तैयार किया है, उसका कार्यान्वयन हो. शांति व्यवस्था के लिए कमेटी बने और इसके जरिये हल हो. प्रो एजाज अली रोज ने कहा कि हाल के दिनों में दक्षिणी क्षेत्र में अप्रिय घटना हो रही है. इस पर रोक लगे. नागरिक विकास समिति के सलाहकार रमण कर्ण ने कहा कि भागलपुर में अमन का बेहतर माहाैल यहां के लोगों ने मिलकर बनाया है. इसे बिगड़ने न दें. लोगों को इस तरह की घटना रोकने के लिए सजग होना होगा. योगेश पांडेय ने कहा कि शरारती तत्व को पकड़ा जाये. बूचड़खाना का मामला है,
तो बीच सड़क पर गंदगी किसी समुदाय को पसंद नहीं है. बूचड़खाना हटना चाहिए. बूचड़खाना हटाओ संघर्ष समिति के पवन गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य व पर्यावरण के लिए बूचड़खाना को हटाया जाना चाहिए. हर लोगों को बदबू नापसंद है. पार्षद प्रतिनिधि विनय गुप्ता ने कहा कि सफाई पर ध्यान देना जरूरी हे. अलीगंज के विंदेश्वरी साह ने कहा कि पहले मैंने चूड़ा मील से पर्यावरण दूषित होने का मुद्दा उठाया था. अब बूचड़खाना से कुआं व इलाके का पानी गंदा हो गया.
प्रो सलाउद्दीन अहसन ने कहा कि चुनाव नजदीक आया है, इसलिए ऐसा हो रहा है. इससे पहले भी चुनाव के समय तातारपुर में हुआ था. उन्होंने बूचड़खाना मामले पर कहा कि शहर के बाहर बूचड़खाना बने. मो जावेद ने कहा कि गंदगी नहीं फैले, इसका ध्यान रखना होगा. पार्षद मो असगर ने कहा कि नाली से नियमित सफाई हो. गोदाम खुले में है, तो बंद किया जाये. कैमिकल का प्रयोग कर बदबू को रोका जाये. विवाद का हल हो. मो साबिर अली ने मौलानाचक में सरकारी स्तर पर बूचड़खाना खोलने के प्रस्ताव पर चर्चा की. मो शमी ने कहा कि हुसैनाबाग के कुरैशी मुहल्ला को बदनाम किया जा रहा है.
घटना की निंदा : दुर्गा पूजा महासमिति की ओर से रविवार को हुसैनाबाद जगदंबा चौक पर घटी घटना की निंदा की गयी है. मीडिया प्रभारी विनय सिन्हा ने कहा कि शीघ्र दोषी को चिन्हित किया जाये, ताकि इस तरह की घटना को नहीं दोहराया जा सके.
गौशाला की व्यवस्था सुधरे : दुर्गा पूजा महासमिति के चिरंजीवी यादव धूरी ने कहा कि गौशाला की संपत्ति को संरक्षित की जाये. सैकड़ों बीघा जमीन का निजी उपयोग हो रहा है. गौशाला में अनुपयोगी गाय को रखने की व्यवस्था हो, व्यवस्था सुधरे. प्रो फारुक अली, ब्रजेश साह, मनोज कुमार सिंह, इम्तियाज अहमद आदि ने भी सुझाव दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement