बच्चों की लड़ाई में दो टोला में भिडंत,कई जख्मी

भागलपुर : दो बच्चों के झगड़े में बरारी के गृहस्थ टोला और टिकिया टोला के लोगों के बीच रविवार की सुबह भिंड़त हो गयी. दोनों ओर से की गयी पत्थरबाजी में एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये. सभी घायलों का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है. रोड़ेबाजी में आइटीआइ मुख्य मार्ग पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2014 5:41 AM

भागलपुर : दो बच्चों के झगड़े में बरारी के गृहस्थ टोला और टिकिया टोला के लोगों के बीच रविवार की सुबह भिंड़त हो गयी. दोनों ओर से की गयी पत्थरबाजी में एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये. सभी घायलों का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है. रोड़ेबाजी में आइटीआइ मुख्य मार्ग पर चल रहे राहगीरों को भी चोट आयी है.

आलम यह था कि दोनों टोला के लोग आइटीआइ कॉलेज मुख्य मार्ग तक रोड़ेबाजी करते हुए पहुंच गये. मुख्य सड़क पर ईंट व पत्थर का ढेर लगा था. घटना की सूचना पाकर सिटी डीएसपी वीणा कुमारी, सदर एसडीओ सुनील कुमार, विवि व्यवस्था इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती सहित बरारी, जीरामोइल, आदमपुर, तिलकामांझी, लोदीपुर थाना की पुलिस और ब्रज वाहन मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. घटना से बरारी मोहल्ले में तनाव हो गया. मोहल्ले में शांति बनी रहे, इसको लेकर सिटी डीएसपी, सदर एसडीओ सहित सभी थानों की पुलिस ने दोनों टोला में मार्च किया. लोगों को दोबारा ऐसी गलती नहीं करने की हिदायत दी गयी. हालांकि घटना को लेकर दोनों टोला के लोगों के बीच अब भी तनाव बना हुआ है. इसके मद्देनजर दोनों टोला में पुलिस जवान की तैनाती की गयी है.

कई घायल. गृहस्थ टोला के मो अफजल, मो शाहनबाज, नुर आलम, मो आशिक, मो इर्शा व टिकिया टोला बरारी के राजद नेता मो उस्मान, मो मोजिब खान, कपिल, अनवर, सिकंदर व मजहर सहित एक दर्जन के लोग घायल है. सभी लोगों का उपचार मायागंज अस्पताल में चल रहा है.

लोगों ने कहा. गृहस्थ टोला के नूर आलम ने आरोप लगाया कि घटना को टिकिया टोला के लोगों ने तूल दिया है. टिकिया टोला के लोग गृहस्थ टोला पहुंच कर मारपीट करने लगे जिसमें कई लोग घायल हो गये.

उधर, टिकिया टोला के राजद नेता मो उस्मान व मो मोजिब खान ने बताया कि बच्चों की लड़ाई महज एक बहाना है. अक्सर यहां के लोग टिकिया टोला के लोगों के साथ मारपीट करते हैं. जिस तरह से घटना हुई है, इसमें गृहस्थ टोला के मुख्य लोगों का हाथ है.

Next Article

Exit mobile version