बिजली समस्या के खिलाफ अनशन पर बैठे पूर्व विधायक, आश्वासन पर तोड़ा

बिहपुर : बिहपुर, नारायणपुर व खरीक में बिजली की समस्या से लोगों को निजात दिलाने की मांग को लेकर बिहपुर के पूर्व विधायक ई‘कुमार शैलेंद्र ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार को दो दिवसीय अनशन शुरू किया. पूर्व विधायक ने कहा कि बिहपुर विस क्षेत्र के बिहपुर, नारायणपुर व खरीक में मुश्किल से तीन-चार घंटे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2017 5:50 AM

बिहपुर : बिहपुर, नारायणपुर व खरीक में बिजली की समस्या से लोगों को निजात दिलाने की मांग को लेकर बिहपुर के पूर्व विधायक ई‘कुमार शैलेंद्र ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार को दो दिवसीय अनशन शुरू किया. पूर्व विधायक ने कहा कि बिहपुर विस क्षेत्र के बिहपुर, नारायणपुर व खरीक में मुश्किल से तीन-चार घंटे बिजली दी जा रही है.

दूसरी ओर राघोपुर और उसके आसपास के कुछ गांवों में 24 घंटे बिजली दी जा रही है. श्री शैलेंद्र ने कहा कि जब मैं विधायक था, तो 2014 में हरियो व झंडापुर ईमली चौक के पास ट्रांसफॉर्मर दिये गये थे, जो विभाग द्वारा आज तक चालू नहीं कराया गया. उन्होंने कहा कि अगर अगले दो दिनों के अंदर इन दोनों जगहों के ट्रांसफॉर्मर चालू नहीं किये गये, तो एनएच 31 जाम किया जायेागा. पूर्व विधायक ने कहा कि बिहपुर में लचर बिजली आपूर्ति में तुरंत सुधार किया जाये.

बिहपुर उपकेंद्र क्ो रोजाना कितना बिजली मिलती है और कितनी आपूर्ति की जाती है, इसकी जानकारी हर रोज उपकेंद्र के नोटिस बोर्ड पर दी जाये और बिजली के जर्जर तारों को बदलने की प्रक्रिया अविलंब शुरू की जाये. पूर्व विधायक ने कहा कि बिजली बिल नियमित तौर पर नहीं आने, गलत बिल आने और बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं के घर मीटर नहीं लगने से लोग परेशान हैं.

एसडीओ ने दिया समस्या समाधान का आश्वासन : नवगछिया से बिजली विभाग के एसडीओ अनशन स्थल पर पहुंचे. उन्होंने पूर्व विधायक को समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. इसके बाद ई शैलेंद्र ने अनशन समाप्त किया.
अनशन में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रूपेश कुमार, नरेश सिंह निषाद, शंभु ठाकुर, संजय राय, प्रभु चौधरी, गौतम कुमार, कमल रंजन आदि भी शामिल थे.
मनायी गयी कस्तूरबा जयंती

Next Article

Exit mobile version