19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल में कुव्यवस्था के खिलाफ हंगामा

प्रधानाध्यापक पर एमडीएम का चावल बेचने का आरोप शाहकुंड : पैरडोमिनियामाल पंचायत के मध्य विद्यालय, जानीपुर में कुव्यवस्था व मनमानी का आरोप लगाते हुए पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया. ग्रामीण प्रधानाध्यापक प्रह्लाद कुमार पर रसोइया की मिलीभगत से एमडीएम का चावल बेचने का आरोप लगा रहे थे. उपमुखिया बबलू मंडल, […]

प्रधानाध्यापक पर एमडीएम का चावल बेचने का आरोप

शाहकुंड : पैरडोमिनियामाल पंचायत के मध्य विद्यालय, जानीपुर में कुव्यवस्था व मनमानी का आरोप लगाते हुए पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया. ग्रामीण प्रधानाध्यापक प्रह्लाद कुमार पर रसोइया की मिलीभगत से एमडीएम का चावल बेचने का आरोप लगा रहे थे. उपमुखिया बबलू मंडल, ग्रामीण महादेव मंडल, विंदेश्वरी यादव, देवेंद्र यादव, सुबोध मंडल, सिबू मंडल, हरि मंडल ने आरोप लगाया कि स्कूल में कार्यरत तीन रसोइये की मदद से प्रधानाध्यापक एमडीएम का चावल गायब कर रहे हैं.
स्कूल में साफ-सफाई नहीं की जाती, पठन-पाठन की स्थिति भी बदतर है. शिक्षक कभी समय से स्कूल नहीं आते और समय से पूर्व गायब हो जाते हैं. एमडीएम में छात्रों की फर्जी उपस्थिति बनायी जाती है. इधर प्रधानाध्यापक प्रह्लाद कुमार ने ग्रामीणों के आरोपों को निराधार बताया.
कहते हैं बीइओ : बीइओ रत्नेश्वर मिश्र ने कहा कि ग्रामीणों ने स्कूल में कुव्यवस्था के बारे में बताया है. बुधवार को जांच की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें