एपीएचसी में प्रसूता के परिजनों ने ताला जड़ा
सुलतानगंज : अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, करहरिया में मंगलवार की सुबह महिला का प्रसव कराने गये परिजनों को डॉक्टर या नर्स कोई नहीं मिला, तो उन्होंने गुस्से में आकर अस्पताल में ताला लगा दिया. इसके बाद वे लोग प्रसव कराने रेफरल अस्पताल गये. बाथ थाना पुलिस की पहल पर शाम लगभग चार बजे ताला खोला […]
सुलतानगंज : अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, करहरिया में मंगलवार की सुबह महिला का प्रसव कराने गये परिजनों को डॉक्टर या नर्स कोई नहीं मिला, तो उन्होंने गुस्से में आकर अस्पताल में ताला लगा दिया. इसके बाद वे लोग प्रसव कराने रेफरल अस्पताल गये. बाथ थाना पुलिस की पहल पर शाम लगभग चार बजे ताला खोला गया. एएनएम भी नहीं पहुंची.
जानकारी के अनुसार करहरिया के प्रकाश पासवान की पुत्री काे प्रसव के लिए परिजन एपीएचसी ले गये थे. वहां न तो डॉक्टर और न ही कोई स्वास्थ्य कर्मी था. इससे वे लोग आक्रोशित हो गये. इधर प्रसूता की मां व एक आशा कार्यकर्ता ने कहा कि एपीएचसी में पहले से ही ताला लगा हुआ था. वहां कोई कर्मी नहीं था. प्रकाश पासवान नर्स को बुलाने गया, तो वह भी नहीं आयी. मुखिया प्रतिनिधि संजीव कुमार सिंह ने डीएम से एपीएचसी की व्यवस्था में सुधार की मांग की है. उन्होंने कहा कि साल भर से अस्पताल की स्थिति दयनीय है.