पीरपैंती में दो घर जल कर राख, दो एकड़ खेत में लगी गेहूं की फसल स्वाहा
पीरपैंती : प्रखंड के कमलचक गांव के पूर्व सरपंच व राजद नेता गाेपीचंद यादव के एक एकड़ खेत में गेहूं की पकी फसल में मंगलवार को आग लग गयी. गांव के युवकों ने बगल के खेत से अरहर के पौधे तोड़कर पीट-पीट कर आग बुझायी, नहीं तो आग की चपेट में अन्य खेत और गांव […]
पीरपैंती : प्रखंड के कमलचक गांव के पूर्व सरपंच व राजद नेता गाेपीचंद यादव के एक एकड़ खेत में गेहूं की पकी फसल में मंगलवार को आग लग गयी. गांव के युवकों ने बगल के खेत से अरहर के पौधे तोड़कर पीट-पीट कर आग बुझायी, नहीं तो आग की चपेट में अन्य खेत और गांव भी आ सकता था. पूर्व उपमुखिया डोमन यादव, केदार यादव, मुखिया पति धीरेंद्र भारती, प्रदीप ठाकुर आदि ने इसकी सूचना कहलगांव फायर ब्रिगेड को दी, लेकिन दमकल के पहुंचने से पहले ही लोगों ने आग बुझा दी थी.
उधर श्रीनगर गांव में धनंजय तिवारी के दो बीघा खेत में लगी गेहूं की फसल भी जल गयी. मुखिया पुत्र मीठू पांडेय, मोनी पांडेय, कैलाश तिवारी और ग्रामीणों ने मिलकर आग बुझायी. वहीं हथमरवा में जयमंगल गोंड की झोपड़ी आग की चपेट में आने से राख हो गयी. सोमवार की रात हरदेवचक पंचायत के बाबूपुर गांव निवासी मो जीवा का घर जलकर राख हो गया. प्रमुख पति पप्पू साह, पूर्व मुखिया व मुखिया पति धीरेंद्र भारती, मुन्ना ठाकुर आदि ने पीड़ित पिरवारों को हरसंभव सहायता दिलाने का भरोसा दिया.
खानापूरी भर के लिए है अग्निशमन दस्ता : गर्मियों में 29 पंचायतों वाले पीरपैंती प्रखंड में अगलगी की घटनाओं में वृद्धि हो जाती है. जनप्रतिनिधियों की मांग पर पिछले साल एक छोटा अग्निशमन वाहन प्रखंड को उपलब्ध कराया गया, जो पीरपैंती थाना परिसर में रखा गया है. होमगार्ड जवानों की हड़ताल के कारण वह भी कहलगांव में जमा कर दिया गया है. हालांकि यह पीरपैंती की आवश्यकताओं के मद्देनजर नाकाफी ही है. मंगलवार को सूचना दिये जाने पर अग्निशमन वाहन कमलचक पहुंचा, लेकिन श्रीनगर गांव जाने की जगह श्रीमतपुर गांव चला गया. प्रखंड प्रमुख रश्मि कुमारी, उप प्रमुख सीमा चक्रवर्ती, मुखिया संघ अध्यक्ष शिव कुमारी देवी आदि ने प्रशासन से पीरपैंती प्रखंड के लिए बड़ा अग्निशमन वाहन उपलब्ध कराने की मांग की है.