इंजीनियरिंग कॉलेज के 70 छात्रों को 107 का नोटिस

भागलपुर : भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में गुरुवार की रात हुई मारपीट मामले में एसडीएम ने 70 छात्रों को 107 का नोटिस जारी किया है. नोटिस तामिला कराने के लिए जीरोमाइल थाना को लिखा गया है. मारपीट में शामिल छात्रों को चिह्नित किये जाने के बाद उन छात्रों को नोटिस जारी किया गया है. इन सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2017 5:54 AM

भागलपुर : भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में गुरुवार की रात हुई मारपीट मामले में एसडीएम ने 70 छात्रों को 107 का नोटिस जारी किया है. नोटिस तामिला कराने के लिए जीरोमाइल थाना को लिखा गया है. मारपीट में शामिल छात्रों को चिह्नित किये जाने के बाद उन छात्रों को नोटिस जारी किया गया है. इन सभी को 13 अप्रैल को एसडीएम कोर्ट में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है.

107 का नोटिस रिसीव नहीं करने वाले और नोटिस रिसीव कर एसडीएम कोर्ट में उपस्थित नहीं होने वाले छात्रों के खिलाफ वारंट भी जारी किया जा सकता है.

एक साल तक शांति बनाये रखने के लिए बांड भरना होगा : एसडीएम कोर्ट ने जिन 70 छात्रों को 107 का नोटिस भेजा है उन सभी से 25-25 हजार का बांड भराया जायेगा जो अगले एक साल तक शांति बनाये रखने को लेकर होगा. इस बीच में शांति भंग करने वाले छात्र को न सिर्फ आर्थिक दंड का भागी बनना होगा बल्कि उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई भी होगी.
गुरुवार की रात भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल तीन में सेकेंड इयर के छात्र आपस में भिड़ गये थे
सभी 70 छात्रों को 13 अप्रैल को एसडीएम कोर्ट में उपस्थित होने के लिए कहा गया है
13 को एसडीएम कोर्ट में उपस्थित होना होगा

Next Article

Exit mobile version