प्रश्न पत्र नहीं छपने पर परीक्षार्थियों का हंगामा
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी हिंदी विभाग द्वारा प्रश्न पत्र छपाई नहीं कराये जाने पर मंगलवार को परीक्षा केंद्र पीजी अर्थशास्त्र विभाग में परीक्षा देने आये परीक्षार्थियों ने हंगामा किया. करीब एक घंटे तक परीक्षार्थियों का हंगामा चलता रहा. उग्र परीक्षार्थियों ने विभाग व विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. परीक्षार्थियों ने विभाग […]
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी हिंदी विभाग द्वारा प्रश्न पत्र छपाई नहीं कराये जाने पर मंगलवार को परीक्षा केंद्र पीजी अर्थशास्त्र विभाग में परीक्षा देने आये परीक्षार्थियों ने हंगामा किया. करीब एक घंटे तक परीक्षार्थियों का हंगामा चलता रहा. उग्र परीक्षार्थियों ने विभाग व विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. परीक्षार्थियों ने विभाग के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाया. हालांकि केंद्र पर मौजूद शिक्षकों ने परीक्षार्थियों को शांत कराने का प्रयास किया. सूचना मिलने पर पीजी हिंदी विभाग की हेड डॉ विद्या रानी केंद्र पर पहुंची. हंगामा कर रहे परीक्षार्थियों को शांत कराया. उन्होंने परीक्षार्थियों से कहा कि विभाग ने चयनितपत्र छपाई के लिए विवि को नहीं भेजा. अपनी गलती परीक्षार्थियों के बीच मानी.
इसके बाद परीक्षार्थी शांत होकर केंद्र से चले गये. परीक्षा स्थगित करनी पड़ी. परीक्षार्थियों के हंगामा की सूचना मिलने पर प्रोक्टर परीक्षा विभाग पहुंचे. संबंधित कर्मचारियों को जम कर फटकार लगायी. पटना जा रहे कुलपति को इसकी सूचना दी गयी. कुलपति ने प्रोक्टर को निर्देश दिया कि विभाग की हेड व परीक्षा विभाग के बड़ा बाबू से मामले को लेकर स्पष्टीकरण पूछा जाय.