एनएच पर वाहन ने बच्चे को कुचला
सुलतानगंज : सुलतानगंज-अकबरनगर एनएच 80 पर तिलकपुर पुस्तकालय के पास एक वाहन ने तिलकपुर, नसोपुर निवासी हीरा लाल मंडल के पांच साल के बेटे अमर कुमार को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. चालक वाहन लेकर फरार हो गया. परिजन बच्चे को लेकर रेफरल अस्पताल पहुंचे, लेकिन उसकी मौत हो चुकी […]
सुलतानगंज : सुलतानगंज-अकबरनगर एनएच 80 पर तिलकपुर पुस्तकालय के पास एक वाहन ने तिलकपुर, नसोपुर निवासी हीरा लाल मंडल के पांच साल के बेटे अमर कुमार को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. चालक वाहन लेकर फरार हो गया. परिजन बच्चे को लेकर रेफरल अस्पताल पहुंचे, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. नसोपुर गांव से कई ग्रामीण और तिलकपुर के मुखिया प्रतिनिधि विभीषण मंडल ने अस्पताल पहुंच कर मृत बालक के परिजनों को ढाढ़स बंधाया. इधर बालक के परिजनों में कोहराम मच गया है. जानकारी के अनुसार बच्चा अपने पिता हीरा लाल मंडल के साथ बाजार जा रहा था.
भागलपुर से सुलतानगंज आ रहे वाहन उसे कुचलते हुए निकल गया. मृत बालक अपने पांच भाई-बहन में छोटा था. उसकी मां रंजू देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. बेटा-बेटा कहकर वह बेसुध हो जाती है. परिजन उसे संभालने का प्रयास कर रहे हैं. मृत बालक का पिता रिक्शा चलाता है. बेटे की मौत से वह बदहवास है.