15 दिनों तक आवश्यक सेवावाले वाहनों की ही इंट्री
विक्रमशिला सेतु पर मरम्मत कार्य के मद्देनजर नवगछिया पुलिस ने लिया निर्णय नवगछिया एसपी ने बैठक के दौरान दिये कई आवश्यक निर्देश नवगछिया : विक्रमशिला सेतु पर चल रहे मरम्मत कार्य के मद्देनजर अगले 15 दिनों तक नवगछिया की ओर से पुल पर सिर्फ आवश्यक सेवा वाले वाहनों को ही पास मिलेगा. यह निर्देश नवगछिया […]
विक्रमशिला सेतु पर मरम्मत कार्य के मद्देनजर नवगछिया पुलिस ने लिया निर्णय
नवगछिया एसपी ने बैठक के दौरान दिये कई आवश्यक निर्देश
नवगछिया : विक्रमशिला सेतु पर चल रहे मरम्मत कार्य के मद्देनजर अगले 15 दिनों तक नवगछिया की ओर से पुल पर सिर्फ आवश्यक सेवा वाले वाहनों को ही पास मिलेगा. यह निर्देश नवगछिया पुलिस मुख्यालय में बुधवार को हुई अपराध गोष्ठी में एसपी पंकज सिन्हा ने दिया. इसके अलावा एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को और भी कई निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवा के वाहनों में लोगों के खाने पीने की जरूततों से वस्तुओं से लदे वाहन होंगे.
इसके अलावा गैस, दूध, पेट्रोलियम पदार्थ, एंबुलेंस आदि वाहनों को भी नवगछिया की ओर से पास दिया जायेगा. नवगछिया एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को लंबित मामलों के निष्पादन करने और फरारियों की धर पकड़ करने के लिए टास्क देते हुए इसे हर हाल में पूरा करने का निर्देश भी दिया है. गोपालपुर थाना क्षेत्र में हुए शिक्षक हत्याकांड में अन्य आरोपितों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश गोपालपुर थानाध्यक्ष को दिया.
सैदपुर में हुई गोलीबारी की घटना में भी पुलिस को कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. एसपी ने अपराधियों के विरुद्ध सीसीए 12 के तहत कार्रवाई करने काे कहा. पुलिस को सघन गश्त और हर जगह लोगों को पुलिस की मौजूदगी का एहसास कराने काे कहा. अपराध गोष्ठी में जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे.