गोलीबारी व मारपीट, आधा दर्जन जख्मी

विवाद . तुलसीपुर में सहजन का पौधा लगाने को लेकर दो पक्षों मेंे भिड़ंत खरीक : खरीक थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव में सहजन का पौधा लगाने को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद में जमकर मारपीट व गोलीबारी हुई. हालांकि गोली किसी को नहीं लगी, लेकिन परंपरागत हथियारों से दोनों पक्षों के करीब आधा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2017 4:54 AM

विवाद . तुलसीपुर में सहजन का पौधा लगाने को लेकर दो पक्षों मेंे भिड़ंत

खरीक : खरीक थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव में सहजन का पौधा लगाने को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद में जमकर मारपीट व गोलीबारी हुई. हालांकि गोली किसी को नहीं लगी, लेकिन परंपरागत हथियारों से दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. घायलों में गवास्कर मंडल, सुभाष मंडल व अन्य की हालत गंभीर है.
पुलिस के समक्ष गवास्कर मंडल ने एक थ्रीनट और एक जिंदा कारतूस यह कह कर सुर्पुद किया है कि यह हथियार सुभाष मंडल का है. पुलिस अभिरक्षा में सुभाष और गवास्कर का प्राथमिक इलाज खरीक पीएचसी में कराया गया. दोनों की हालत गंभीर देख जेएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर कर दिया गया. पुलिस अभिरक्षा में दोनों का इलाज भागलपुर में चल रहा है. समाचार लिखे जाने तक दोनों की हालत खतरे से बाहर थी.
दोनों पक्षों ने दर्ज करायी प्राथमिकी : एक पक्ष के गवास्कर मंडल ने खरीक थाने में सुभाष मंडल, चंद्रदेव मंडल, साजन मंडल और कर्मवीर मंडल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. गवास्कर मंडल का कहना है कि आरोपित पक्षों द्वारा उसके दरवाजा की ओर जाने वाले रास्ते पर सहजन का पौधा लगाया जा रहा था. विरोध करने पर उनलोगों ने मेरी पिटाई कर दी.
पहले गंड़ासा, लाठी और पिस्तौल के बट से मारा. फिर जान से मारने की नीयत से गोली भी चलायी. हालांकि गोली मुझे नहीं लगी. इसके बाद उन लोगों ने मेरी पिटाई शुरू कर दी. तबतक मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण आ गये. यह देख कर सुभाष मंडल व अन्य आरोपित मौके पर ही पिस्तौल और गोली छोड़कर भाग गये. पिस्तौल और गोली उसने पुलिस के हवाले कर दिया है.
इधर सुभाष मंडल ने संजय मंडल, गवास्कर मंडल, सुबोध मंडल, मनोज मंडल, राकेश मंडल, गजरा मंडल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. सुभाष मंडल का आरोप है कि सहजन का पौधा लगाने के दौरान आरोपितों ने मुझपर और मेरे परिजनों पर हमला बोल दिया. उन लोगों ने गोलियां भी चलायीं, जिसमें मैं बाल-बाल बच गया. इसके बाद आरोपितों ने कट्टा के बट्ट और गंड़ासे से मेरी और मेरे परिजनों की पिटायी कर दी. मौके पर ग्रामीण पहुंच गये, नहीं तो वे लोग हमारी जान ले लेते.

Next Article

Exit mobile version