भीड़वाले धार्मिक जगहों पर रहेगी विशेष नजर

पुराने व लंबित मामलों का निष्पादन करने पर जोर एसएसपी ने क्राइम बैठक में थानाध्यक्षों को दिया निर्देश भागलपुर : एसएसपी मनोज कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को क्राइम बैठक हुई. इसमें सभी डीएसपी व जिले भर के थानाध्यक्ष शामिल हुए. पिछले चार दिन में अलग-अलग घटना के माध्यम से माहौल खराब करने की हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2017 6:22 AM
पुराने व लंबित मामलों का निष्पादन करने पर जोर
एसएसपी ने क्राइम बैठक में थानाध्यक्षों को दिया निर्देश
भागलपुर : एसएसपी मनोज कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को क्राइम बैठक हुई. इसमें सभी डीएसपी व जिले भर के थानाध्यक्ष शामिल हुए.
पिछले चार दिन में अलग-अलग घटना के माध्यम से माहौल खराब करने की हुई साजिश को लेकर विचार-विमर्श किया गया. पुराने व लंबित मामलों का निष्पादन शीघ्र करने पर जोर दिया गया.
माहौल खराब करने वाले लोगों की अविलंब गिरफ्तारी करने का निर्देश भी दिया है. एसएसपी ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि भीड़-भाड़ वाले मंदिर व मसजिद पर विशेष निगरानी रखे. इस क्षेत्र से गुजरने वाले लोगों पर नजर बनाये रखे. संदिग्ध व्यक्ति की आशंका होने पर अविलंब पूछताछ के लिए हिरासत में लें. इसकी जानकारी अपने वरीय पदाधिकारी को दें. मंदिर व मसजिद वाले क्षेत्राें में थानाध्यक्ष खुद से मौके पर जाये.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें. अपने-अपने थाना क्षेत्रों में गश्ती दलों से पैदल भी भ्रमण कराये. एसएसपी ने निर्देश दिया है कि माहौल खराब करने व अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से पेश आये. ऐसे लोगों को अविलंब गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेेजे. पुराने व नये केस का निष्पादन मंद गति से हाेने पर चिंता जतायी. एसएसपी ने थानाध्यक्षों से कहा कि सभी मामलों का निष्पादन त्वरित गति से करे. उन्होंने कहा कि केस निष्पादन की सूची एसएसपी कार्यालय को उपलब्ध कराये.

Next Article

Exit mobile version