11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं भ्रूण तो कहीं लावारिस नवजात मिली

शहर में दो ऐसे मामले सामने आये जिसने सोचने पर मजबूर कर दिया कि किस तरह की संवेदनहीनता आती जा रही है. एक जगह बच्चे का भ्रूण मिला तो दूसरी जगह एक नवजात बच्ची फेंकी मिली. भागलपुर : बुधवार को सदर अस्पताल परिसर में पांच माह का भ्रूण फेंका मिला. इसे लोग अवैध गर्भपात का […]

शहर में दो ऐसे मामले सामने आये जिसने सोचने पर मजबूर कर दिया कि किस तरह की संवेदनहीनता आती जा रही है. एक जगह बच्चे का भ्रूण मिला तो दूसरी जगह एक नवजात बच्ची फेंकी मिली.
भागलपुर : बुधवार को सदर अस्पताल परिसर में पांच माह का भ्रूण फेंका मिला. इसे लोग अवैध गर्भपात का मामला बता रहे हैं. आठ हजार से लेकर 12 हजार रुपये में हो रहा गर्भपात : कहा जाता है कि शहर के कई नर्सिंग होम से लेकर डिस्पेंसरी ऐसे हैं जहां पर गर्भपात का कारोबार बेखाैफ चल रहा है. तीन माह तक के गर्भ के लिए अल्ट्रासाउंड जांच से लेकर गर्भपात करने के लिए आठ हजार रुपये वसूल किया जाता है. चार से पांच माह के भ्रूण में जीवन का संचार हो जाता है. ऐसे में लोकल एनेस्थेसिया देकर उसका गर्भपात कराया जाता है. ऐसे मामले में 12 हजार रुपये तक वसूल कर लिया जाता है.
सदर अस्पताल परिसर में मिला पांच माह का भ्रूण : सदर अस्पताल के मेन गेट के बायें स्थित पानी की टंकी के पास बुधवार की सुबह करीब छह बजे एक अर्धविकसित भ्रूण मिला. अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह पांच माह का भ्रूण रहा होगा. जैसे ही इसकी सूचना अस्पताल परिसर में फैली देखने वालों का जमावड़ा लग गया. देखने वाले चर्चा कर रहे थे कि कहीं सदर अस्पताल में भी तो नहीं चल रहा गर्भपात का खेल. इस बाबत सिविल सर्जन डॉ विजय ंकुमार ने कहा कि किसी बाहरी उत्पाती द्वारा उक्त भ्रूण को सदर अस्पताल परिसर में फेंक दिया गया है.
सूचना मिलते ही उक्त भ्रूण को हटाया गया. एबार्शन की गोलियों की बिक्री बढ़ी : शहर में एमपी द्विवेदी रोड, पटल बाबू रोड, बड़ी पोस्ट आफिस, घंटाघर, तिलकामांझी चौक स्थित करीब एक दर्जन ऐसी दवा की दुकान है जहां पर बिना प्रिसक्रिप्शन (डॉक्टर की पुरजी) के ही लोगों को एबार्शन की गोली मिल जाती है.
भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र के एसएम कॉलेज रोड में किनारे कचरा के ढेर पर बुधवार को नवजात बच्ची पुलिस को मिली है. कचरा के ढेर पर फेंके गयी बच्ची की खबर मिलते ही आसपास मोहल्ले के लोग पहुंचने लगे थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह पांच बजे लोग टहलने के लिए निकले थे. एक कपड़ा में लिपटी हुई बच्ची लोगों को दिखाई दी. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी.
सूचना मिलने पर चाइल्डलाइन के सदस्य मौके पर पहुंचे. नवजात बच्ची को उठा कर देखभाल व संरक्षण के लिए मायागंज अस्पताल के शिशु विभाग के गहन चिकित्सा में भरती कराया है. कचरा के ढेर में फेंके जाने से बच्ची को इंफेक्शन हो गया था. फिलहाल बच्ची का इलाज किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें