खुले में मांस-मछली बेचनेवालों को निगम नहीं रोक रहा

भागलपुर : नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में निगम मिनी सभागार में सोमवार को एसडीओ रोशन कुशवाहा, पुलिस पदाधिकारियों व विभिन्न सामाजिक संगठनों की बैठक हुई. बैठक में बूचड़खाना को लेकर कई निर्देश दिये गये, लेकिन बुधवार बाद भी निगम की ओर से कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया. सोमवार की बैठक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2017 6:28 AM
भागलपुर : नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में निगम मिनी सभागार में सोमवार को एसडीओ रोशन कुशवाहा, पुलिस पदाधिकारियों व विभिन्न सामाजिक संगठनों की बैठक हुई. बैठक में बूचड़खाना को लेकर कई निर्देश दिये गये, लेकिन बुधवार बाद भी निगम की ओर से कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया. सोमवार की बैठक में नगर आयुक्त ने कहा था कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व पशु क्रूरता अधिनियम के अनुसार बूचड़खाना चलाये, गाइड लाइन देख कर इसकी व्यवस्था करें. निर्देश पर 48 घंटे के बाद भी अमल नहीं किया गया. चोरी छिपे शहर में अवैध बूचड़खाना और मांस-मछली खुले में बेचा जा रहा है. पिछले साल निगम ने खुले में मांस की बिक्री पर रोक लगाने और लाइसेंस लेने की बात कही थी, लेकिन अवैध मांस की दुकानदार न लाइसेंस लिये,न ही ढक कर मांस-मछली बेच रहे हैं.
लाइसेंस के लिए कड़ी कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा निगम : निगम बूचड़खाना व मांस-मछली के अवैध दुकानदारों पर बड़ी कार्रवाई कर लाइसेंस लेने के लिए कुछ नहीं कर रहा है.
शहर में सौ से अधिक लोग मांस-मछली की अवैध रूप से दुकान चला रहे हैं. गुरहट्टा चौक से हुसैनाबाद के आगे नालों की सफाई : बाल्टी कारखाना के जगदंबा चौक के पास मंदिर में रविवार को हुई घटना के बाद इस ओर के नाले पूरी तरह भर गये हैं उनकी सफाई का काम शुरू हो गया है.
मंगलवार को स्वच्छता निरीक्षक राकेश भारती की अगुवायी में दो जेसीबी लगा कर बड़े नाले की सफाई का काम शुरू हुआ है. पिछले साल भी सप्लाई के पानी में लाल पानी आने की अफवाह के बाद निगम ने नाला की सफाई के बाद सप्लाई के पाइप की जांच की थी.

Next Article

Exit mobile version