चार राज्यों में मिली जीत से सीख लेंगे कार्यकर्ता
भागलपुर : पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जीवनी, केंद्र सरकार के गरीब कल्याण कार्यक्रम व कैशलेस से संबंधित भीम एप सहित स्वच्छता को लेकर होने वाली बैठक के पहले गुरुवार को परिसदन में प्रेस वार्ता में सूरत के भाजपा सांसद सह प्रदेश सह प्रभारी सीआर पाटिल ने प्रेस वार्ता में कहा कि पांच राज्यों में […]
भागलपुर : पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जीवनी, केंद्र सरकार के गरीब कल्याण कार्यक्रम व कैशलेस से संबंधित भीम एप सहित स्वच्छता को लेकर होने वाली बैठक के पहले गुरुवार को परिसदन में प्रेस वार्ता में सूरत के भाजपा सांसद सह प्रदेश सह प्रभारी सीआर पाटिल ने प्रेस वार्ता में कहा कि पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में चार राज्य में मिली जीत की सीख हमारे यहां के कार्यकर्ता लेंगे. किस तरह इन राज्यों के कार्यकर्ता चुनाव में अपनी जिम्मेवारी निभाते हैं, इस पर सबको मिल कर काम करना होगा.
उन्होंने कहा कि छह अप्रैल से 14 अप्रैल तक पार्टी अपना स्थापना दिवस और भीम राव आंबेडकर की जयंती के साथ दलित कल्याण दिवस मना रही है. इसके लिए हर जिले में यह कार्यक्रम मनाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ता दूसरे जिले में. उन्होंने कहा कि जीएसटी बिल एक जुलाई से लागू हो जायेगा. अभी तक इस बिल के नहीं रहने से आम लोग टैक्स में क्या दे रहे हैं पता नहीं चलता था,अब पता चल जायेगा. पिछड़ा वर्ग आयोग को पूर्ण मान्यता वाला बिल राज्यसभा में अटका हुआ है. उन्होंने कहा कि केंद्र के स्वच्छता अभियान को हर एक को जानकारी देने के लिए कार्यकर्ता इस कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को आगे बढ़ायेंगे.
उन्होंने कहा कि पूरे विश्व मेंं 11 करोड़ से भी ज्यादा भाजपा के कार्यकर्ता हैं, जो अपने पूरे विश्व में अपने आप एक बड़ी बात है. राजधानी सहित अन्य ट्रेनों के खान-पान की खराब स्थिति पर उठाये सवाल पर सांसद श्री पाटिल ने कहा कि इस बारे में वह सवाल उठायेंगे.
जिला में पार्टी में गुटबाजी पर उठाये सवाल पर उन्होंने कहा कि इसी गुटबाजी पर विराम लगाने के लिए रोहित पांडे को जिलाध्यक्ष बनाया गया है. उन्हें संघ के साथ संगठन चलाना जानते हैं. प्रेस वार्ता में नगर अध्यक्ष अभय घोष सोनू, विधान पार्षद डॉ एन के यादव, भाजपा नेता अर्जित शाश्वत, भाजपा नेता बंटी यादव, रामनाथ पासवान, मोंटी जोशी, डाॅ अजीत कुमार सोनू सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.