15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयी नियमावली से रेडक्रॉस की बनेगी कार्यकारिणी

भागलपुर: इंडियन रेडक्राॅस सोसाइटी की करीब 15 वर्ष पुरानी जिला कमेटी भंग हो गयी है. जिलाधिकारी सह रेडक्राॅस सोसाइटी अध्यक्ष आदेश तितरमारे ने नयी कार्यकारिणी के गठन पर सहमति दे दी है. डीएम के निर्देश पर आगामी दिनों में रेडक्रॉस का चुनाव होगा और नयी कार्यकारिणी बनेगी. सोसाइटी के नये नियम के तहत गठित कार्यकारिणी […]

भागलपुर: इंडियन रेडक्राॅस सोसाइटी की करीब 15 वर्ष पुरानी जिला कमेटी भंग हो गयी है. जिलाधिकारी सह रेडक्राॅस सोसाइटी अध्यक्ष आदेश तितरमारे ने नयी कार्यकारिणी के गठन पर सहमति दे दी है. डीएम के निर्देश पर आगामी दिनों में रेडक्रॉस का चुनाव होगा और नयी कार्यकारिणी बनेगी. सोसाइटी के नये नियम के तहत गठित कार्यकारिणी ही महासचिव का चयन करेंगे.

महासचिव पर सोसाइटी की तमाम गतिविधि की अहम जिम्मेवारी होगी. जिला स्तर पर नयी नियमावली से सोसाइटी का विस्तार होगा.
वर्ष 2004 से सचिव पद पर थे केडी प्रभात : रेडक्रॉस के जिला सचिव के पद पर केडी प्रभात कार्यरत थे. पिछले वर्ष जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने बैठक कर सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार को पदेन सचिव बनाया. जिसके बाद सोसाइटी की गतिविधि में तेजी आयी.
676 के करीब सदस्य लेंगे चुनाव में भाग : रेडक्रॉस सोसाइटी की नयी कार्यकारिणी गठन में जिला के 676 सदस्य चुनाव में ही भाग ले सकेंगे.

प्रदेश अध्यक्ष डॉ विनय बहादुर सिन्हा ने पत्र के माध्यम से पुराने सदस्य से ही चुनाव कराने के लिए कहा है.
इन कार्यक्रमों में आ जायेगी गति
रक्तदान शिविर : प्रत्येक तीन महीने पर एक शिविर का आयोजन होगा. जिलाधिकारी 8 मई से शिविर की शुरुआत करेंगे. शिविर में ब्लड शुगर व ब्लड ग्रुप की भी निशुल्क जांच होगा.

शिविर के माध्यम से ब्लड ग्रुप वालों का कोश बनेगा, जिससे समय पर जरूरत के हिसाब से ब्लड ग्रुप वालों को सूचना दी जायेगी.
वर्ष 2017 विकलांगता कैंप का आयोजन : गांव में विकलांगता कैंप का आयोजन होगा, इसमें प्रत्येक पंचायत में विकलांग के आंकड़े जुटाये जायेंगे.
सोसाइटी में चार काेर्स होंगे शुरू
सोसाइटी सचिव के माध्यम से प्राथमिक उपचार, होम नर्सिंग, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, मातृ कला व शिशु पालन के कोर्स चलेंगे. इसमें जिला स्तर पर ही आवेदन लिया जायेगा. इस तरह सोसाइटी के प्रमाण पत्र से रोजगार भी प्राप्त कर सकते हैं.
एनटीपीसी के आसपास टीबी जागरूकता कार्यक्रम : रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से टीबी को लेकर एनटीपीसी के आसपास का सर्वे हुआ था. इसमें 5000 के आसपास मरीज चिह्नित हो गये थे. 18 गांव में खांसी वाले मरीज को शामिल हुए थे. पटना व दिल्ली से रेडक्रॉस टीम का दौरा होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें