शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

छापेमारी . इशाकचक पासी टोला में पुलिस ने की छापेमारी भागलपुर : इशाकचक थाना क्षेत्र के पासी टोला में गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार रात सिटी डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी कर तेतर चौधरी के घर से शराब व महुआ बरामद किया गया. घर के बगल परती जमीन में महुआ शराब करने तैयार करनेवाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2017 2:41 AM

छापेमारी . इशाकचक पासी टोला में पुलिस ने की छापेमारी

भागलपुर : इशाकचक थाना क्षेत्र के पासी टोला में गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार रात सिटी डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी कर तेतर चौधरी के घर से शराब व महुआ बरामद किया गया. घर के बगल परती जमीन में महुआ शराब करने तैयार करनेवाली सामग्री छुपा कर रखी गयी थी. वह घर पर ही शराब की दुकान चलाता था.
मौके से पुलिस ने तीन कार्टून विदेशी शराब, दो डिब्बा महुआ व मोटरसाइकिल बरामद किया है. पुलिस ने शराब पहुंचानेवाले डिलीवरी मैन रंजन कुमार उर्फ गौतम कुमार, तेतर चौधरी व योगेश कुमार को गिरफ्तार किया. पुलिस तीनों आरोपित से पूछताछ कर रही है. पुलिस की छापेमारी से पासी टोला में खलबली मच गयी. इशाकचक मोहल्ले के लोगों ने बताया कि शराब बेचने का धंधा बहुत दिनों से पासी टोला में किया जा रहा है.
यहां के कई युवक व किशाेर शराब का डिलिवरी करते हैं. इसके एवज में शराब माफिया द्वारा दो से तीन सौ रुपये तक दिये जाते हैं. सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर ने बताया कि पुलिस की स्पेशल टीम ने शाम में शराब के साथ एक डिलिवरी मैन को पकड़ा था. उसी की निशानदेही पर पुलिस ने पासी टोली इशाकचक में छापेमारी कर मौके से शराब बरामद की. पकड़ाये लोगों से पूछताछ की जा रही है. छापेमारी में इशाकचक, कोतवाली व आदमपुर थाना की पुलिस सहित स्पेशल पुलिस टीम के सदस्य शामिल थे.
नशे में धुत दो गिरफ्तार
मोजाहिदपुर थाना पुलिस ने शनिवार को शराब के नशे में धुत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों लोगों पर शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जगदीशपुर निवासी सुधीर कुमार पांडे व गोरहट्टा चौक ऑटो स्टैंड से वारसलीगंज निवासी संटू कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

Next Article

Exit mobile version