भागलपुर : शहर के गरीब, रिक्शाचालक, विधवा, दिव्यांग, हॉकरों व उनके परिवार की नि:शुल्क जांच आइएमए के सदस्य डॉक्टर नि:शुल्क करेंगे. अगर आॅपरेशन करने की जरूरत पड़ी, तो जीवन जागृति सोसाइटी सरकारी या प्राइवेट अस्पतालों में नि:शुल्क ऑपरेशन कराने की व्यवस्था करेगी. यह व्यवस्था सोमवार से शुरू हो जायेगी.
उक्त बातें जीवन जागृति सोसाइटी के कार्यकारी अध्यक्ष सह शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अजय कुमार सिंह ने आइएमए हॉल में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहीं. डॉ सिंह ने बताया कि नि:शुल्क इलाज की सुविधा के लिए सोमवार से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जायेगा. रजिस्ट्रेशन अजंता सिनेमा रोड स्थित आराध्या आर्थोपेडिक वर्क्स पर रोजाना सुबह 10 से 11 बजे तक होगा. यहां रजिस्ट्रेशन कराने वाले को एक स्लिप मिलेगा, जिसमें इलाज करने वाले चिकित्सक के क्लिनिक का नाम-पता व समय अंकित रहेगा. मरीजों को नि:शुल्क परामर्श की संख्या निर्धारित कर दी गयी है.