गरीबों-दिव्यांगों की डॉक्टर करेंगे नि:शुल्क जांच

भागलपुर : शहर के गरीब, रिक्शाचालक, विधवा, दिव्यांग, हॉकरों व उनके परिवार की नि:शुल्क जांच आइएमए के सदस्य डॉक्टर नि:शुल्क करेंगे. अगर आॅपरेशन करने की जरूरत पड़ी, तो जीवन जागृति सोसाइटी सरकारी या प्राइवेट अस्पतालों में नि:शुल्क ऑपरेशन कराने की व्यवस्था करेगी. यह व्यवस्था सोमवार से शुरू हो जायेगी. उक्त बातें जीवन जागृति सोसाइटी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2017 5:43 AM

भागलपुर : शहर के गरीब, रिक्शाचालक, विधवा, दिव्यांग, हॉकरों व उनके परिवार की नि:शुल्क जांच आइएमए के सदस्य डॉक्टर नि:शुल्क करेंगे. अगर आॅपरेशन करने की जरूरत पड़ी, तो जीवन जागृति सोसाइटी सरकारी या प्राइवेट अस्पतालों में नि:शुल्क ऑपरेशन कराने की व्यवस्था करेगी. यह व्यवस्था सोमवार से शुरू हो जायेगी.

उक्त बातें जीवन जागृति सोसाइटी के कार्यकारी अध्यक्ष सह शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अजय कुमार सिंह ने आइएमए हॉल में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहीं. डॉ सिंह ने बताया कि नि:शुल्क इलाज की सुविधा के लिए सोमवार से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जायेगा. रजिस्ट्रेशन अजंता सिनेमा रोड स्थित आराध्या आर्थोपेडिक वर्क्स पर रोजाना सुबह 10 से 11 बजे तक होगा. यहां रजिस्ट्रेशन कराने वाले को एक स्लिप मिलेगा, जिसमें इलाज करने वाले चिकित्सक के क्लिनिक का नाम-पता व समय अंकित रहेगा. मरीजों को नि:शुल्क परामर्श की संख्या निर्धारित कर दी गयी है.

102 रिक्शाचालकों के परिवारों की हुई नि:शुल्क जांच : आइएमए के सदस्य डॉक्टरों ने शहर के 102 रिक्शाचालक परिवारों की नि:शुल्क जांच की व जरूरत के हिसाब से नि:शुल्क दवा भी दी.
शिविर का उद्घाटन डॉ मृत्युंजय कुमार चौधरी व डॉ अजय कुमार सिंह ने किया. शिविर में आइएमए भागलपुर के सचिव डॉ कुमार सुनीत, सोसाइटी के उपाध्यक्ष डॉ सत्येंद्र कुमार, संरक्षक डॉ अमर कुमार, डॉ नदीम, डॉ आरपी जायसवाल, डॉ गोपाल चरण सिंह, डॉ सतीश कुमार, सोमेश यादव आदि मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version