रविवार को रात भर दिल्ली से पकड़ कर लायी गयी चोरनी के घर व अन्य जगहों पर की छापेमारी

कहलगांव : लाखों के आभूषण चोरी के सिलसिले में दिल्ली के सफदरजंग थाना से छापेमारी के लिए कहलगांव आयी वहां की पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा. सफदरजंग थाना की पुलिस चोरी के मामले में कहलगांव के शिवकुमारी पहाड़ की पूजा कुमारी उर्फ पूनम को पकड़ कर अपने साथ लायी थी. शिवकुमारी पहाड़ और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2017 6:53 AM

कहलगांव : लाखों के आभूषण चोरी के सिलसिले में दिल्ली के सफदरजंग थाना से छापेमारी के लिए कहलगांव आयी वहां की पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा. सफदरजंग थाना की पुलिस चोरी के मामले में कहलगांव के शिवकुमारी पहाड़ की पूजा कुमारी उर्फ पूनम को पकड़ कर अपने साथ लायी थी. शिवकुमारी पहाड़ और काजीपुरा मोहल्ला स्थित पूजा के ससुर महेंद्र साह और उसके पड़ोसी राजकुमार साह के घर की रविवार को रात भर सफदरजंग और कहलगांव पुलिस ने तलाशी ली,

लेकिन कुछ भी नहीं मिला. महेंद्र साह व राजकुमार साह के परिवार के सदस्यों से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, लेकिन कुछ भी उगलवाने में सफल नहीं हो पायी. सोमवार की सुबह पुलिस खाली हाथ पूजा को साथ लेकर लौट गयी. पुलिस ने बताया कि राजकुमार साह का घर देखने से ही पता चलता है कि इनलोगों ने पिछले एक दशक में दिल्ली के दर्जनों घरों को निशाना बनाया होगा.

दिल्ली में घरेलू काम के बहाने चोरी भी करती हैं कई महिलाएं : सूत्रों के अनुसार शिवकुमारी पहाड़ की कई महिलाएं दिल्ली में घरेलू काम करती हैं. मौका मिलते ही ये लोग आभूषणों और रुपये-पैसे पर हाथ साफ कर फरार हो जाती हैं. चार साल पहले भी शवकुमारी पहाड़ की सास-बहू लाखों रुपये के गहने की चोरी के मामले में दिल्ली में पकड़ी गयी थीं, जिसके बाद वहां की पुलिस आभूषणों की बरामदगी के लिए उन्हें लेकर कहलगांव आयी थी. कहा जाता है उस चोरी में भी पूजा का हाथ था. उस समय भी दिल्ली पुलिस को खाली हाथ ही लौटना पड़ा था.

Next Article

Exit mobile version