आतिशबाज को हाइवा ने कुचला
दुखद. कहलगांव के एकचारी रेलवे फाटक के पास हुआ हादसा रसलपुर थाना अंतर्गत एकचारी रेलवे फाटक के समीप रविवार की रात करीब डेढ़ बजे एक तेज रफ्तार हाइवा ने एक युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. उसका सिर बुरी तरह से कुचला गया था. कहलगांव : युवक मो सज्जाद […]
दुखद. कहलगांव के एकचारी रेलवे फाटक के पास हुआ हादसा
रसलपुर थाना अंतर्गत एकचारी रेलवे फाटक के समीप रविवार की रात करीब डेढ़ बजे एक तेज रफ्तार हाइवा ने एक युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. उसका सिर बुरी तरह से कुचला गया था.
कहलगांव : युवक मो सज्जाद (30) बांका जिला के अमरपुर के भरकाे गांव का निवासी था. वह पूर्व जिला पार्षद नाजनीं नाज की बेटी के निकाह में आतिशबाजी करने आया था. आतिशबाज की मौत की खबर फैलते ही निकाह वाले घर में कोहराम मच गया. आनन-फानन में निकाह की रस्म पूरी की गयी.
ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व जिप सदस्य नाजनीं नाज की बेटी का निकाह था. बरात भागलपुर के माछीपुर से आयी थी. दूल्हा घोड़े पर सवार था. बरात में शामिल लोग नाच-गान में मशगूल थे. दरवाजे पर भोज चल रहा था. घोड़े पर सवार दूल्हा के साथ बरात जैसे ही दरवाजे पर पहुंची आतिशबाजी जमकर होने लगी. आतिशबाजी लड़का पक्ष की ओर से अमरपुर से मंगवायी गयी थी. साला-बहनोई मो शाहबाज व मो सज्जाद आतिशबाजी के लिए आये थे. धूम-धड़ाका जारी था.
आतिशबाजी के कारण उठ रहे धुएं के गुबार से अंधेरा छा गया था. इसी दौरान सज्जाद सड़क पार कर रहा था. तभी त्रिमुहान की ओर से तेज रफ़्तार से आ रहा एक हाइवा उसे कुचलते हुए निकल गया. उस हाइवा के पीछे से आ रहे दो और हाइवा और दस चक्का वाला ट्रक भी सज्जाद को रौंदते हुए चला गया. पटाखे व बाजे के शोर और धुएं के कारण कुछ देर तक तो किसी को कुछ भी दिखायी नहीं पड़ा. धुआं छटने के बाद सड़क पर सज्जाद पड़े शव और बिखरे खून देख लोगों में खलबली मच गयी.
पीछे से आ रहे दो अन्य हाइवा और एक ट्रक भी रौंदते हुए निकल गये
पूर्व जिप सदस्य की बेटी के निकाह में आतिशबाजी के लिए आया था
अमरपुर (बांका) के भरको गांव का था माे सज्जाद
निकाह का जश्न मातम में बदल गया
पल भर में आतिशबाज की मौत की खबर फैल गयी. निकाह वाले घर में अफरातफरी मच गयी. बराती व स्थानीय अतिथि बिना भोज खाये वापस लौट गये. जल्दबाजी में निकाह की रस्म अदा करायी गयी. घरवाले शव को लेकर रसलपुर थाना गये. वहां मृतक के साला मो शाहबाज ने थानाध्यक्ष को आवेदन दिया, जिसमें कहा गया है कि दुर्घटना में उसके बहनोई की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया.