भागलपुर : हाइमास्ट लाइट काटने के मुद्दे पर सोमवार को नगर निगम की ओर से डिप्टी मेयर डाॅ प्रीति शेखर फ्रेंचाइजी कंपनी को घेरने के लिए खरमनचक स्थित कॉरपोरेट ऑफिस पहुंची. वहां पहुंचने के बाद हाइमास्ट लाइट चालू कराने के लिए उन्हें फ्रेंचाइजी कंपनी की शर्तों को मानना पड़ा. कंपनी के सीइओ कुलदीप कौल ने उनके सामने शर्त रखी कि कम से कम दो करोड़ रुपये का भुगतान करा दिया जाये, तो कनेक्शन चालू हो जायेगा. डिप्टी मेयर ने बकाये में से कुछ राशि भुगतान करने का उन्हें भरोसा दिलाया. इस पर सीइओ कौल तैयार तो हो गये, मगर उन्होंने डिप्टी मेयर को सात दिन की मोहलत दी. \
शुक्रवार को फ्रेंचाइजी कंपनी ने शहर के लगभग 35 हाइमास्ट लाइट की लाइन काट दी थी. डिप्टी मेयर के साथ पार्षद दिनेश सिंह, कुंदन देवी, मो असगर, विश्वजीत सिंह, राजीव कुमार, अमित कुमार, सूरज शर्मा, बालगोपाल पांडे, टोनी सिंह, यशवर्द्धन सिंह, दीपक साह, अजय साह, मो चांद, सौरभ, मनीष मिश्रा, बबलू कसेरा आदि थे.
सीइओ कुलदीप कौल ने कहा कि 23 अप्रैल तक बकाया राशि का भुगतान नहीं हुआ, तो फिर से हाइमास्ट की बिजली काट दी जायेगी. सोमवार देर शाम तक हाइमास्ट का लाइट जोड़ कर इसको चालू करा दिया गया.फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल के रिकवरी सेक्शन के एजीएम आमिया कुमार गोस्वामी ने बताया कि रात लगभग आठ बजे तक शहर के सभी कटे हाइमास्ट लाइट का कनेक्शन जोड़ कर चालू करा दिया गया है.