19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

23 तक भुगतान की शर्त पर जोड़ा हाइमास्ट का कनेक्शन

भागलपुर : हाइमास्ट लाइट काटने के मुद्दे पर सोमवार को नगर निगम की ओर से डिप्टी मेयर डाॅ प्रीति शेखर फ्रेंचाइजी कंपनी को घेरने के लिए खरमनचक स्थित कॉरपोरेट ऑफिस पहुंची. वहां पहुंचने के बाद हाइमास्ट लाइट चालू कराने के लिए उन्हें फ्रेंचाइजी कंपनी की शर्तों को मानना पड़ा. कंपनी के सीइओ कुलदीप कौल ने […]

भागलपुर : हाइमास्ट लाइट काटने के मुद्दे पर सोमवार को नगर निगम की ओर से डिप्टी मेयर डाॅ प्रीति शेखर फ्रेंचाइजी कंपनी को घेरने के लिए खरमनचक स्थित कॉरपोरेट ऑफिस पहुंची. वहां पहुंचने के बाद हाइमास्ट लाइट चालू कराने के लिए उन्हें फ्रेंचाइजी कंपनी की शर्तों को मानना पड़ा. कंपनी के सीइओ कुलदीप कौल ने उनके सामने शर्त रखी कि कम से कम दो करोड़ रुपये का भुगतान करा दिया जाये, तो कनेक्शन चालू हो जायेगा. डिप्टी मेयर ने बकाये में से कुछ राशि भुगतान करने का उन्हें भरोसा दिलाया. इस पर सीइओ कौल तैयार तो हो गये, मगर उन्होंने डिप्टी मेयर को सात दिन की मोहलत दी. \

शुक्रवार को फ्रेंचाइजी कंपनी ने शहर के लगभग 35 हाइमास्ट लाइट की लाइन काट दी थी. डिप्टी मेयर के साथ पार्षद दिनेश सिंह, कुंदन देवी, मो असगर, विश्वजीत सिंह, राजीव कुमार, अमित कुमार, सूरज शर्मा, बालगोपाल पांडे, टोनी सिंह, यशवर्द्धन सिंह, दीपक साह, अजय साह, मो चांद, सौरभ, मनीष मिश्रा, बबलू कसेरा आदि थे.

सीइओ कुलदीप कौल ने कहा कि 23 अप्रैल तक बकाया राशि का भुगतान नहीं हुआ, तो फिर से हाइमास्ट की बिजली काट दी जायेगी. सोमवार देर शाम तक हाइमास्ट का लाइट जोड़ कर इसको चालू करा दिया गया.फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल के रिकवरी सेक्शन के एजीएम आमिया कुमार गोस्वामी ने बताया कि रात लगभग आठ बजे तक शहर के सभी कटे हाइमास्ट लाइट का कनेक्शन जोड़ कर चालू करा दिया गया है.

फ्रेंचाइजी कंपनी ने दी चेतावनी, निर्धारित समय तक नहीं हुआ भुगतान तो फिर काटेंगे कनेक्शन
फ्रेंचाइजी टीम के साथ गयी डिप्टी मेयर
सहमति बनने के बाद डिप्टी मेयर डा प्रीति शेखर फ्रेंचाइजी टीम के साथ हाइमास्ट का कनेक्शन चालू कराने गयी. कनेक्शन कराने की शुरुआत श्मशान घाट स्थित हाइमास्ट से किया गया.
डेढ़ घंटे की वार्ता के बाद बनी सहमति
डिप्टी मेयर डा प्रीति शेखर और कंपनी के सीइओ कुलदीप कौल के बीच चली लगभग डेढ़ घंटे की बातचीत के बाद सहमति बनी. डिप्टी मेयर ने सीइओ से कहा कि अगर बकाया है, तो हमारे ऑफिस और चेंबर का लाइट काट दीजिए, मगर आमलोगों को दिक्कतें न हो. उन्होंने कहा कि इस शहर से ही कंपनी करोड़ों वसूल रही है. अंधेरे की वजह से यदि किसी के साथ कोई बड़ी वारदात या अप्रिय घटना हो जाये, तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? उन्होंने कनेक्शन करने कहा, अन्यथा दफ्तर में ही बैठे रहने की बात कही. उन्होंने कंपनी के विभिन्न कार्यालयों व उपकेंद्रों आदि की सूची मांगी. नगर निगम का उन पर बकाया है. सीइओ ने कहा कि कनेक्शन चालू तो कर देंगे, मगर बकाये राशि का भुगतान करा दीजिए. नगर निगम पर लगभग 31 करोड़ रुपये का बकाया है. नगर आयुक्त मिलना भी नहीं चाहते हैं. सबसे बड़ा कंज्यूमर नगर निगम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें