पहुंची विजिलेंस टीम, किया रोड का मुआयना, जांच शुरू

एनएच-80 ऊंचा करने का मामला भागलपुर : एनएच-80 ऊंचा करने के मामले में हाइकोर्ट के आदेश के बाद विजिलेंस की टीम भागलपुर पहुंच गयी है. पिछले दो दिन से टीम भागलपुर में है. विजिलेंस एसपी संजय भारती के नेतृत्व में टीम ने जांच शुरू कर दी है. साथ ही मामले से जुड़े कागजात जुटाने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2017 6:59 AM

एनएच-80 ऊंचा करने का मामला

भागलपुर : एनएच-80 ऊंचा करने के मामले में हाइकोर्ट के आदेश के बाद विजिलेंस की टीम भागलपुर पहुंच गयी है. पिछले दो दिन से टीम भागलपुर में है. विजिलेंस एसपी संजय भारती के नेतृत्व में टीम ने जांच शुरू कर दी है. साथ ही मामले से जुड़े कागजात जुटाने में लगे हैं. सोमवार को टीम पटल बाबू रोड को देखने गयी. मिली जानकारी के अनुसार एसपी श्री भारती मंगलवार को याचिकाकर्ता राजेश चंद्र झा से मिल कर
उनसे बात करेंगे. उनसे एनएच-80 ऊंचा करने के मामले में सारी जानकारियां एकत्रित करेंगे. साथ ही रोड निर्माण से संबंधित जो कागजात होंगे, उनसे लिया जायेगा. बुधवार को एसपी श्री भारती राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, भागलपुर कार्यालय जायेंगे. वहां अधिकारियों से पूछताछ करेंगे. मौजूदा अधिकारियों से निर्माण से संबंधित कागजात लेंगे.
जांच के बाद दोषी पर होगी प्राथमिकी
सूत्र की मानें, तो जांच के बाद ऊंचा सड़क निर्माण में संलिप्त दोषी अधिकारियों पर प्राथमिकी करायी जायेगी.
सप्ताह भर में सौंपी जायेगी जांच का स्टेटमेंट ऑफ फैक्ट रिपोर्ट
एनएच-80 ऊंचा निर्माण के मामले में विजिलेंस टीम जांच की कार्रवाई एक सप्ताह में पूरा करेगी. इसके बाद स्टेटमेंट ऑफ फैक्ट रिपोर्ट सौंपेंगे. सूत्र की मानें, तो फरवरी में ही जांच करने के लिए मिला था, मगर इससे संबंधित उन्हें कोई पत्र नहीं मिला. जब उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया, तो उन्हें जानकारी हुई कि जांच भी करना है. सप्ताह भर में जांच पूरी की जायेगी.
विजिलेंस एसपी को मिला भागलपुर का अतिरिक्त प्रभार
विजिलेंस एसपी संजय भारती को भागलपुर का अतिरिक्त प्रभार मिला है. वह अब भागलपुर में भी रहेंगे. निगरानी विभाग का दफ्तर संयुक्त भवन में है. एसपी संजय भारती ने अपना योगदान दे दिया है.
आज मिलेंगे याचिकाकर्ता से
कल एनएच दफ्तर में मौजूदा अधिकारी से करेंगे पूछताछ
सप्ताह भर में सौंपा जायेगा स्टेटमेंट ऑफ फैक्ट रिपोर्ट

Next Article

Exit mobile version