कटाव निरोधी कार्य कर रहे मजदूरों के साथ मारपीट, फायरिंग

घटनास्थल पर पहुंची गोपालपुर व इस्माइलपुर की पुलिस गोपालपुर : कटाव निरोधी कार्य में लगे मजदूरों को पुनः अपराधियों ने बेरहमी से पीट दिया और दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की. अपराधी ठेकेदार के ट्रैक्टर को लेकर दियारा चले गये. ट्रैक्टर व चालक को अपराधियों ने वापस भेज दिया. मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2017 4:41 AM

घटनास्थल पर पहुंची गोपालपुर व इस्माइलपुर की पुलिस

गोपालपुर : कटाव निरोधी कार्य में लगे मजदूरों को पुनः अपराधियों ने बेरहमी से पीट दिया और दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की. अपराधी ठेकेदार के ट्रैक्टर को लेकर दियारा चले गये. ट्रैक्टर व चालक को अपराधियों ने वापस भेज दिया.
मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे के आसपास कैंप कार्यालय के नदी के उस पार नाव के द्वारा बोरी में बालू भर बेस बनाने के लिए स्थानीय मजदूर गये. थोड़ी देर में पांच-छह अपराधी बंदूक, कट्टा व लाठी-डंडे से लैस होकर आये और मजदूरों की पिटाई करने लगे. जानकारी के अनुसार अपराधियों को प्रति नाव दो सौ रुपये रंगदारी पिछले कई दिनों से दिया जा रहा था, लेकिन अपराधियों ने दो सौ रुपये के बजाय ज्यादा रुपयों की मांग की.
घटना की जानकारी मिलने पर कैंप कार्यालय में मौजूद सशस्त्र बल के जवान नाव से उस पार पहुंचे. पुलिस जवानों के पहुंचने के पूर्व अपराधी चलते बने. पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता मुकेश कुमार , सरपंच शंभु यादव , प्रवीण सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण कैंप कार्यालय पहुँचे और मामले की जानकारी ली.
कैंप कार्यालय में मौजूद कार्यपालक अभियंता ई वीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि घटना की जानकारी विभाग के वरीय अधिकारियों को दे दी गयी है. ठेकेदार अशोक सिंह ने कहा कि ऐसे हालात में काम करना मुश्किल है. विभाग के प्रधान सचिव को लिखित आवेदन देकर कार्य करने में असमर्थ होने की जानकारी दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version