डेंजर जोन, जहां नाचती है मौत
सड़क हादसा. शहर के कई इलाकों में हैं डेंजर जोन, अक्सर होती है दुर्घटनाएंप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब […]
सड़क हादसा. शहर के कई इलाकों में हैं डेंजर जोन, अक्सर होती है दुर्घटनाएं
मंगलवार को अलीगंज बाइपास के पास देर रात झारखंड पुलिस के जवान को ट्रक ने कुचल दिया था
भागलपुर : एक बार फिर सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गयी. इस बार ट्रक की चपेट में आया झारखंड पुलिस का जवान राजेश कुमार साह. अलीगंज बायपास के पास मंगलवार की देर रात ट्रक ने राजेश को कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गयी. शहर में कई ऐसे डेंजर जोन बन गये हैं जहां अक्सर एक्सीडेंट होते हैं.
शहर के डेंजर जोन में विक्रमशिला पुल का पहुंचपथ और पुल भी शामिल है. सबौर और शहर की तरफ से ट्रकों की भारी संख्या पुल पर जाती है. दूसरी तरफ नवगछिया से भारी वाहन आते हैं. ऐसे में ओवरटेक करना एक्सीडेंट का बड़ा कारण है.
लोहिया पुल और उसके नीचे कई एक्सीडेंट हुए हैं जिनमें कई लोगों की जान जा चुकी है. पुल के नीचे ऑटो और बसों के लगने और उनके बीच से निकल कर पुल पर चढ़ने में वाहन चालकों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. थोड़ी सी चूक पर दुर्घटना तय.
सबौर रोड भी डेंजर जोन में शामिल है. इस जगह अक्सर जाम की समस्या होती है. काफी संख्या में भारी वाहन यहां से गुजरते हैं. जाम छूटते ही तेज रफ्तार में निकलने की कोशिश में एक्सीडेंट होता है.
चंपानाला पुल पार करने के बाद आने वाला दो गच्छी मोड़ कई भीषण सड़क दुर्घटना का गवाह बन चुका है. मोड़ होने की वजह से तेज रफ्तार निकलते वाहन दुर्घटना का कारण बनते हैं.