19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुलतानगंज में महिला से 47 हजार की झपटमारी

सुलतानगंज : सुलतानगंज मे इन दिनों झपटमारी की घटना में वृद्धि हो गयी है. दो दिनों में 95 हजार की झपटमारी हो चुकी है. गुरुवार को झपटमार ने शिवनंदनपुर की बेबी देवी से 47 हजार रुपये झपट लिये. इससे पहले बुधवार को दो जगहों पर 50 हजार रुपये की झपटमारी हुई थी. शहर में लगातार […]

सुलतानगंज : सुलतानगंज मे इन दिनों झपटमारी की घटना में वृद्धि हो गयी है. दो दिनों में 95 हजार की झपटमारी हो चुकी है. गुरुवार को झपटमार ने शिवनंदनपुर की बेबी देवी से 47 हजार रुपये झपट लिये. इससे पहले बुधवार को दो जगहों पर 50 हजार रुपये की झपटमारी हुई थी. शहर में लगातार झपटमारी बढ़ती जा रही है, लेकिन अबतक एक भी मामले में पैसे की बरामदगी नहीं हो पायी है और न ही झपटमार पकड़ा गया है.

बेबी देवी ने यूनियन बैंक से 25 हजार रुपये निकाले थे और बहन से 22 हजार रुपये लिये थे. सारे पैसे एक झोले में लेकर वह गनगनिया जा रही थी. रेलवे ओवरब्रिज के पास बाइक सवार झपटमार उसके पास आया और पैसे से भरा झोला छीनकर शिवनंदनपुर की ओर भाग गया. महिला शोर मचाती रही, लेकिन तबतक झपटमार भाग चुका था. रोती-बिलखती महिला ने थाना पहुंच कर पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस छानबीन कर रही है. प्रशिक्षु एएसपी सह थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने घटना को गंभीरता से लिया है.
– अब कैसे होगा मां का इलाज, रोते-रोते है बुरा हाल
बेबी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. उसने बताया कि मां के इलाज के पैसे का जुगाड़ किया था. मां सरस्वती देवी मायागंज अस्पताल भागलपुर में इलाजरत है. वह जीवन और मौत से जूझ रही है. उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है.
रेलवे ओवरब्रिज के पास दिया घटना को अंजाम
दो दिनों मे 95 हजार छीन कर फरार हो गये झपटमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें