घटिया अनाज देख किया हंगामा
एसएफसी के बोरे में दस किलो तक अनाज कम डीलर ने भी खाद्यान्न लेने से किया इनकार शाहकुंड : शाहकुंड प्रखंड अंतर्गत भुलनी गांव के डीलर वेदानंद झा की जविप्र दुकान पर एसएफसी के डोर-स्टेप डिलिवरी के तहत गुरुवार को आया घटिया खाद्यान्न देख ग्रामीण भड़क गये और हंगामा करने लगे. ग्रामीणों ने डोर-स्टेप डिलिवरी […]
एसएफसी के बोरे में दस किलो तक अनाज कम
डीलर ने भी खाद्यान्न लेने से किया इनकार
शाहकुंड : शाहकुंड प्रखंड अंतर्गत भुलनी गांव के डीलर वेदानंद झा की जविप्र दुकान पर एसएफसी के डोर-स्टेप डिलिवरी के तहत गुरुवार को आया घटिया खाद्यान्न देख ग्रामीण भड़क गये और हंगामा करने लगे. ग्रामीणों ने डोर-स्टेप डिलिवरी के लिए आये वाहन को रोक दिया और मांग करने लगे कि यहां आकर पदाधिकारी अनाज की जांच करें. एसएफसी से डीलर को अप्रैल का खाद्यान्न भेजा गया है.
ग्रामीणों का आरोप : ग्रामीण वसंत प्रसाद सिंह, नारायण शर्मा, रवींद्र ठाकुर, बबलू शर्मा, जयचंद्र झा, उपमुखिया सैलजानंद झा, मुखिया पति सज्जन कुमार, वार्ड सदस्य रूपेश कुमार ने आरोप लगाया कि डोर-स्टेप डिलिवरी के तहत दिया गया गेहूं व चावल घटिया है. बोरा में पांच से 10 किलो तक अनाज कम है.
अनाज पहुंचाने आये पिकअप पर 162 बोरा चावल व 148 बोरा गेहूं है. बता दें कि डीलर भी कम अनाज देने की बार-बार शिकायत करते हैं, लेकिन व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो रहा है. इधर डीलर वेदानंद झा ने बताया कि खाद्यान्न अच्छा नहीं होने के कारण उपभोक्ताओं ने लेने से इनकार कर दिया. बोरे में वजन भी कम है.
कहते हैंं गोदाम प्रबंधक : एसएफसी के गोदाम प्रबंध्क दीपक भारती ने बताया कि खाद्यान्न बेहतर नहीं रहने की सूचना जिला को भेजी जायेगी. कम वजन की जांच होगी.