60 छात्रों का नामांकन, जबरन पहुंच गये 100, हंगामा

भागलपुर : जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास में शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ. होस्टल में 60 छात्रों के नामांकन की सूची संचालन समिति के अध्यक्ष डीडीसी द्वारा छात्रावास अधीक्षक को भेजी गयी थी. लेकिन छात्र नेताओं के उकसावे पर 100 से अधिक छात्र होस्टल में जबरन प्रवेश कर गये. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2017 8:02 AM
भागलपुर : जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास में शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ. होस्टल में 60 छात्रों के नामांकन की सूची संचालन समिति के अध्यक्ष डीडीसी द्वारा छात्रावास अधीक्षक को भेजी गयी थी. लेकिन छात्र नेताओं के उकसावे पर 100 से अधिक छात्र होस्टल में जबरन प्रवेश कर गये.

यही नहीं रजिस्टर में एंट्री किये बगैर होस्टल में रखा सामान भी छात्रों ने आपस में बांट लिया. कल्याण विभाग द्वारा होस्टल में बिस्तर, चादर, मच्छरदानी, थाली आदि सामान भेजे गये थे. विद्यार्थियों के हो हंगामे के बाद छात्रावास अधीक्षक के द्वारा यह मामला डीडीसी के ध्यान में लाया गया. लालमटिया थाने से पुलिस भी पहुंची. पुलिस ने छात्रों से कहा कि 60 ही रहे बाकी होस्टल खाली कर दें.

जबरन प्रवेश कर गये छात्र : अधीक्षक – छात्रावास के अधीक्षक डाॅ जगधर मंडल ने बताया कि संचालन समिति के अध्यक्ष डीडीसी होते हैं. उनके द्वारा 60 छात्रों के नामांकन की सूची भेजी गयी थी पर सौ छात्र जबरन होस्टल में प्रवेश कर गये. उन्होंने छात्रों को समझाया कि संचालन समिति के शर्त व नियम निर्धारित हैं. अभी 60 छात्र रह जायें. बाकी छात्रों के नामांकन के लिए आवेदन करेंगे. संचालन समिति की अगली बैठक में इस पर विचार किया जायेगा. इसके लिए मूल अंक पत्र व एडमिशन रसीद का सत्यापन किया जायेगा.
होस्टल में सौ छात्रों की क्षमता : होस्टल में 100 छात्रों के रहने की क्षमता है. इंटर में 30 (फर्स्ट इयर 15, सेकेंड इयर 15) बीए-बीएससी-बीकाम के 60 (20-20-20) और एमए के 10 (फर्स्ट इयर 5 व सेकेंड सेमस्टर 5) छात्र रह सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version