बबरगंज में किशोर को गोली लगी, मायागंज में भरती

भागलपुर : बबरगंज के कुतुबगंज में गोली लगने से 12 साल का शेखर घायल हो गया. गोली उसके कमर के नीचे लगी है. घायल अवस्था में इलाज के लिए मायागंज लाया गया. उसका एक्सरे करा दिया गया है और पुलिस ने उसका बयान भी दर्ज कर लिया है. शेखर ने गोली लगने से इनकार किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2017 8:03 AM

भागलपुर : बबरगंज के कुतुबगंज में गोली लगने से 12 साल का शेखर घायल हो गया. गोली उसके कमर के नीचे लगी है. घायल अवस्था में इलाज के लिए मायागंज लाया गया. उसका एक्सरे करा दिया गया है और पुलिस ने उसका बयान भी दर्ज कर लिया है. शेखर ने गोली लगने से इनकार किया है पर पुलिस को आशंका है कि वह कमर में पिस्तौल रखा था जिससे फायर होने की वजह से उसे गोली लगी है. घटना शुक्रवार दोपहर की है.

शौच के लिए बैठे थे, पत्थर लगा है : शेखर ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर में वह कुतुबगंज स्थित रेलवे लाइन के समीप शौच के लिए गया था. उसी दौरान वहां से ट्रेन गुजर रही थी. ट्रेन के गुजरने के दौरान रेलवे ट्रैक पर से एक पत्थर छिटक कर उसके पेट के निचले हिस्से में लग गया. उसका कहना है कि घायल होने के बाद वह अपनी मां के साथ मायागंज आ गया.

घटना शुक्रवार दोपहर की है जबकि शेखर इलाज के लिए शाम में आया. इस बात की आशंका है कि गोली की बात छिपाने के लिए उसे पहले निजी क्लिनिक में इलाज कराने की कोशिश की गयी उसके बाद मायागंज लाया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version