बाइक सवार ने महिला को लूटा, घायल कर गड्ढे में फेंका
पीरपैंती : थाना क्षेत्र के दुलदुलिया निवासी सिकंदर ठाकुर की पुत्री रेखा देवी से शुक्रवार की रात एक बाइक सवार ने 17 हजार चार सौ रुपये और मोबाइल लूट लिये. इसके बाद उचक्के ने महिला को घायल कर लिलौरी थाना के पास एक गड्ढे में फेंक दिया. शनिवार की सुबह लोगों ने महिला को वहां […]
पीरपैंती : थाना क्षेत्र के दुलदुलिया निवासी सिकंदर ठाकुर की पुत्री रेखा देवी से शुक्रवार की रात एक बाइक सवार ने 17 हजार चार सौ रुपये और मोबाइल लूट लिये. इसके बाद उचक्के ने महिला को घायल कर लिलौरी थाना के पास एक गड्ढे में फेंक दिया. शनिवार की सुबह लोगों ने महिला को वहां घायलावस्था में देखा, तो उसे बाहर निकाला. लोगों ने उसके मायके वालों और पीरपैंती थाना को जानकारी दी. अनि उमाशंकर सिंह ने उसका रेफरल अस्पताल पीरपैंती में इलाज कराया.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मेरा घर गोड्डा जिला के मेहरमा प्रखंड के पिरोजपुर में है. शुक्रवार को मेरे पति दिलीप ठाकुर ने अपनी गाय 17 हजार चार सौ रुपये बेची थी. इसके बाद वह बाहर कमाने की बात कर चले गये. मैं भी अपने मायके जाने के लिए बाराहाट में टेंपो पकड़कर पीरपैंती स्टेशन पहुंची. वहां एक बाइक सवार मिला. उसके मुझसे मेरे मायके जाने की बात कही, तो मैं उसके साथ बाइक पर बैठ गयी. रास्ते में लिलौरी थान के पास उसने बाइक रोक दी और मुझसे पैसे और मोबाइल छीन लिये. फिर उसने मारपीट कर मुझे घायल कर दिया और गड्ढे में ढकेल कर फरार हो गया. देर शाम तक थाना में पीड़िता ने आवेदन नहीं दिया था.