अवधेश मंडल को भेजा गया भागलपुर केंद्रीय कारा
21.01. 2016 से बंद था पूर्णिया के सेंट्रल जेल में हत्या, लूट व आर्म्स एक्ट के 46 मामले दर्ज हैं थानों में 17 जनवरी 2016 को मरंगा थाना से फरार हो गया था पूर्णिया/भागलपुर : अवधेश मंडल को पूर्णिया सेंट्रल जेल से भागलपुर के विशेष केंद्रीय कारा स्थानांतरित कर दिया गया है. स्थानांतरण का निर्देश […]
21.01. 2016 से बंद था पूर्णिया के सेंट्रल जेल में
हत्या, लूट व आर्म्स एक्ट के 46 मामले दर्ज हैं थानों में
17 जनवरी 2016 को मरंगा थाना से फरार हो गया था
पूर्णिया/भागलपुर : अवधेश मंडल को पूर्णिया सेंट्रल जेल से भागलपुर के विशेष केंद्रीय कारा स्थानांतरित कर दिया गया है. स्थानांतरण का निर्देश कारा महानिरीक्षक व जिला प्रशासन के निर्देश पर किया गया है. वे भवानीपुर प्रखंड के पूर्व प्रमुख व रूपौली विधायक बीमा भारती के पति हैं. उनके विरुद्ध पूर्णिया, मधेपुरा व कटिहार जिले के विभिन्न थानों में हत्या, लूट एवं आर्म्स एक्ट के 46 मामले दर्ज हैं. वे 21 जनवरी 2016 से केंद्रीय कारा पूर्णिया में बंद थे. दो महीने में जेल में बंद अवधेश मंडल अक्सर चर्चा में रहे. होली से पूर्व जेल में पार्टी व मोबाइल पर बात करने के अलावा गवाह को धमकाने के आरोप उन पर लगाये गये थे.
अवधेश मंडल को…
इस दौरान जेल में तीन बार छापेमारी की गयी थी. उल्लेखनीय है कि 2005 में भवानीपुर थाना कांड संख्या 51/05 के तहत चंचल पासवान की हत्या कर दी गयी थी. मृतक की पत्नी सोनिया देवी को धमकाने के आरोप में केहाट थाना कांड संख्या 21/16 दर्ज किया गया था. इसी कांड में गिरफ्तारी के बाद मरंगा थाना परिसर से अवधेश मंडल फरार हो गये थे. इसके संबंध में केहाट (मरंगा) थाना कांड संख्या 24/16 दर्ज किया गया था. जेल में बंद होने के बावजूद कई कारणों से हमेशा वे चर्चा में बने रहे. इसकी पुष्टि डीएम पंकज कुमार पाल ने की.