तांडव का शिकार बनी गरीब रथ

सुलतानगंज/जमालपुर: मैट्रिक परीक्षा देकर लौट रहे छात्रों के साथ चल रहे असामाजिक तत्वों ने मनमाफिक जगह ट्रेन को नहीं रोकने के विरोध में 22405 अप भागलपुर-आनंद बिहार गरीब रथ एक्सप्रेस पर जमकर पथराव किया. पथराव में इस वातानुकूलित ट्रेन के सात बोगियों के शीशे तोड़ डाले गये वहीं यात्रियों में दहशत फैल गयी. अकबर नगर-सुल्तानगंज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2014 10:26 AM

सुलतानगंज/जमालपुर: मैट्रिक परीक्षा देकर लौट रहे छात्रों के साथ चल रहे असामाजिक तत्वों ने मनमाफिक जगह ट्रेन को नहीं रोकने के विरोध में 22405 अप भागलपुर-आनंद बिहार गरीब रथ एक्सप्रेस पर जमकर पथराव किया. पथराव में इस वातानुकूलित ट्रेन के सात बोगियों के शीशे तोड़ डाले गये वहीं यात्रियों में दहशत फैल गयी.

अकबर नगर-सुल्तानगंज के बीच संध्या 18:26 बजे वैक्यूम हुआ तथा 19:56 में ट्रेन जमालपुर स्टेशन पहुंची जहां रेलकर्मियों द्वारा शीशे की मरम्मती की गयी. बाद में ट्रेन 8:25 में गंतव्य के लिए रवाना हुई. मंडल रेल प्रबंधक राजेश अरगल ने बताया कि ट्रेनों की सुरक्षा की जिम्मेवारी रेल पुलिस की होती है. ट्रेनों को सुरक्षा देना राज्य सरकार के क्षेत्रधिकार में आता है. उन्होंने कहा कि साहेबगंज-किऊल रेलखंड के सुल्तानगंज से पीरपैंती के बीच ट्रेनों पर अनाधिकृत रूप से असामाजिक तत्वों के चढ़ने के कारण परिचालन में कठिनाई होती रही है.

कहते हैं अधिकारी
डिप्टी एएसएम ने बताया कि 6:17 बजे अकबरनगर से ट्रेन गुजरने की जानकारी मिली. 6:27 अबजूगंज हॉल्ट पर ट्रेन को रोक कर पथराव करने लगे. डिप्टी एएसएम ने घटना की जानकारी आरपीएफ इंस्पेक्टर आरपी प्रसाद को दी. जानकारी मिलते ही वे अबजूगंज के लिए पुलिस जवान के साथ रवाना हो गये. लेकिन पुलिस पहुंचने के पहले ही 6:39 बजे ट्रेन अबजूगंज से रवाना हो गयी. सुल्तानगंज स्टेशन पर 6:42 में ट्रेन पहुंची. रेल पुलिस ने घटना की भी पुष्टि करते हुए कहा है कि 12 मिनट तक ट्रेन पर पथराव होने की जानकारी मिली है. लेकिन किसी भी यात्री ने घटना की लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी है. रेल पुलिस अबजूगंज व सुल्तानगंज के आसपास पथराव करनेवाले लोगों की पहचान कर छापेमारी कर रही है.

डरे सहमे थे रेल यात्री
जमालपुर-भागलपुर रेलखंड के महत्वपूर्ण ट्रेनों के यात्री भी सुरक्षित नहीं हैं. यात्री भगवान भरोसे यात्र करने को विवश है. गरीब रथ पर पथराव के बाद ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा के लिए कोई रेल पुलिस जवान मौजूद नहीं था. यहां तक कि सुल्तानगंज स्टेशन पर भी यात्रियों को सुरक्षा नहीं दी गयी. यात्रियों में आक्रोश देखा गया. यात्रियों ने कहा कि जमालपुर तक ट्रेन को जगह-जगह रोक कर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version