घोघा में एनएच 80 पर लगा रहा जाम
घोघा : घोघा में एनएच 80 रविवार को सुबह पांच बजे से ही जाम की चपेट में आ गया. गोलसड़क चौंक के पास बीच सड़क पर ही एक ट्रक खराब हो गया, जिसके बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी. भैना डायवर्सन से लहोरी पुल तक महाजाम की स्थिति वन गयी. दिन […]
घोघा : घोघा में एनएच 80 रविवार को सुबह पांच बजे से ही जाम की चपेट में आ गया. गोलसड़क चौंक के पास बीच सड़क पर ही एक ट्रक खराब हो गया, जिसके बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी. भैना डायवर्सन से लहोरी पुल तक महाजाम की स्थिति वन गयी. दिन के लगभग 11 बजे खराब ट्रक को ठीक किया गया.
इसके बाद धीरे-धीरे वाहनों का परिचालन शुरू हुआ, लेकिन जाम की स्थिति बनी रही. घोघा थाना के एसआइ संजय उपाध्याय ने पुलिस बल के साथ एनएच पर बेतरतीब तरीके से लगे वाहनों को व्यवस्थित करा परिचालन सामान्य कराने का प्रयास किया, लेकिन देर शाम तक जाम समाप्त नहीं हो पाया था. इससे लोगों को काफी परेशानी हुइ्र.