profilePicture

टेंपो पलटने से चार लोग जख्मी

नवगछिया : नवगछिया में अनुमंडल गेट के सामने रविवार की शाम एक टेंपो पलटने से चार लोग घायल हो गये. घायलों में चौसा के खोपरिया निवासी कारे सिंह की पत्नी मंजू देवी (35), मनोज सिंह, अजय सिंह की पत्नी अंजू देवी (40) और श्रवण सिंह का पुत्र गोविंद (13) कुमार शामिल हैं. खोपरिया के पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2017 5:39 AM

नवगछिया : नवगछिया में अनुमंडल गेट के सामने रविवार की शाम एक टेंपो पलटने से चार लोग घायल हो गये. घायलों में चौसा के खोपरिया निवासी कारे सिंह की पत्नी मंजू देवी (35), मनोज सिंह, अजय सिंह की पत्नी अंजू देवी (40) और श्रवण सिंह का पुत्र गोविंद (13) कुमार शामिल हैं. खोपरिया के पांच लोग कलाय खरीदने ऑटो से कुर्सेला के टिंघरिया जा रहे थे, नवगछिया में अनुमंडल गेट के पास ऑटो चालक ने गुटखा थूकने के लिए सिर बाहर निकाला,

जिससे ऑटो असंतुलित होकर पलट गया. मौके पर पहुंची नवगछिया पुलिस ने घायलों को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया और ऑटो जब्त कर लिया. दोनों महिला और घायल मनोज सिंह को मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया.

उधर सुलतानगंज में एक घायल : सुलतानगंज . सुलतानगंज-तारापुर मार्ग पर नारद पुल के समीप सड़क दुर्घटना में तेज नारायण मंडल नाम का एक व्यक्ति जख्मी हो गया. निजी क्लिनिक में इलाज के बाद उसे रेफरल अस्पताल लाया गया. वह दुर्गा स्थान का पुजारी है.

Next Article

Exit mobile version