अधिकार व सम्मान के लिए गोलबंद हुए वार्ड सदस्य

बिहपुर : पंचायत के विकास में भागीदारी, अपने अधिकार और मान-सम्मान के लिए धरमपुररत्ती पंचायत के वार्ड सदस्य गोलबंद हो गये हैं. मंगलवार को पंचायत भवन में एक बैठक कर सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया गया. वार्ड सदस्यों ने कहा कि करीब 10 माह पूर्व हुई ग्रामसभा में पंचायत के सभी वार्डों में जलजमाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2017 4:39 AM

बिहपुर : पंचायत के विकास में भागीदारी, अपने अधिकार और मान-सम्मान के लिए धरमपुररत्ती पंचायत के वार्ड सदस्य गोलबंद हो गये हैं. मंगलवार को पंचायत भवन में एक बैठक कर सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया गया. वार्ड सदस्यों ने कहा कि करीब 10 माह पूर्व हुई ग्रामसभा में पंचायत के सभी वार्डों में जलजमाव की समस्या दूर करने का प्रस्ताव लिया गया था. अब बरसात आने वाली है. जलजमाव के कारण पंचायत की हालत नारकीय हो जायेगी.

वार्ड सदस्यों ने कहा कि पंचायत सचिव द्वारा हमलोगों को किसी प्रकार के योजनाओं और बैठक तक की जानकारी नहीं दी जाती है. हम अपने अधिकाार व सम्मान के लिए जरूरत पड़ी तो आंदोलन भी करेंगे. बैठक में धरमपुररत्ती पंचायत वार्ड संघ का गठन करते हुए सर्वसम्मति से राजकिशोर सिंह को अध्यक्ष, बासुकी झा को सचिव व बबलू दास को कोषाध्यक्ष चुना गया. बैठक की अध्यक्षता राजकिशोर सिंह ने की . बैठक में अमर कुमार, खंजो देवी, रवीना खातून, नीलेश चौधरी, उपमुखिया सुष्मिता देवी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version