हर रोज एक हजार से ज्यादा बच्चों की मौत मलेरिया से : डॉ भारत भूषण
भागलपुर : वरिष्ठ फिजिशियन डॉ भारत भूषण ने कहा कि मलेरिया बरसात के दिनों में सर्वाधिक फैलने वाला रोग है. यूनीसेफ के अनुसार, पूरे विश्व में हर रोेज एक हजार से ज्यादा बच्चों की मौत मलेरिया के कारण होती है. डॉ भूषण विश्व मलेरिया दिवस पर जेएलएनएमसीएच के मेडिसिन विभाग में आयोजित सेमिनार को बतौर […]
भागलपुर : वरिष्ठ फिजिशियन डॉ भारत भूषण ने कहा कि मलेरिया बरसात के दिनों में सर्वाधिक फैलने वाला रोग है. यूनीसेफ के अनुसार, पूरे विश्व में हर रोेज एक हजार से ज्यादा बच्चों की मौत मलेरिया के कारण होती है. डॉ भूषण विश्व मलेरिया दिवस पर जेएलएनएमसीएच के मेडिसिन विभाग में आयोजित सेमिनार को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित कर रहे थे.
मौके पर डॉ डीपी सिंह ने कहा कि मलेरिया के मरीज के खून की माइक्रोस्कोप जांच, रैपिड टेस्ट, पीसीआर) टेस्ट, सीबीसी टेस्ट कराया जाता है. खून की जांच व रैपिड टेस्ट में जब मरीज का रिजल्ट निगेटिव आता है, तब पीसीआर टेस्ट कराया जाता है. मौके पर वरिष्ठ फिजिशियन डॉ विनय कुमार, डॉ हेमशंकर शर्मा, डॉ मृत्युंजय कुमार चौधरी, डाॅ कुमार सुनीत , (डॉ) केडी मंडल, कान-नाक व गला रोग विशेषज्ञ डॉ एसपी सिंह, डॉ एमएन झा, डॉ आनंद सिन्हा, डॉ अमित आनंद, डॉ गोपाल कृष्ण आदि मौजूद रहे.